खैर विधानसभा उपचुनाव: मतदान के लिए स्कूल-कॉलेज बंद, धनीपुर मंडी परिसर से पोलिंग पार्टियां रवाना
UP Bypoll खैर विधानसभा उपचुनाव में कुल पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। बुधवार को होने वाले मतदान के लिए स्कूल और कॉलेजों की छुट्टी कर दी है। इस चुनाव में कुल 4.02 लाख मतदाता अपने मत अधिकार का प्रयोग करेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने विधानसभा क्षेत्र को तीन जोन व 44 सेक्टरों में बांटा है। कुल 263 मतदान केन्द्रों के 426 बूथों पर चुनाव कराया जाएगा।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। 20 नवंबर को खैर विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित उपचुनाव के मतदान को लेकर सोमवार को शाम छह बजे से चुनाव प्रचार थम गया। अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। सपा-भाजपा ने रोड शो निकाला। अब प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट मांग सकेंगे। मंगलवार को धनीपुर मंडी से सुबह सात बजे से पोलिंग पार्टियों की रवानगी होना शुरू हुआ।
मतदान के दिन बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज
मतदान के दिन जिले में सार्वजनिक अवकाश घोषित हुआ है। इस दिन स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे। पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। 227 बूथों को संवेदनशील की श्रेणी में रखते हुए बेवकास्टिंग का निर्णय लिया है। दो सौ से अधिक अराजक तत्वों को शांति भंग में पाबंद किया है।
अनूप प्रधान चुने गए थे विधायक
जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में 2022 में विधानसभा चुनाव हुए थे। इसमें खैर विधानसभा क्षेत्र से अनूप प्रधान विधायक चुने गए, लेकिन भाजपा ने पिछले दिनों इन्हें हाथरस लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बना दिया। इसमें इन्होंने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की। ऐसे में अनूप प्रधान ने विधायक पद से त्यागपत्र दे दिया। ऐसे में खैर विधानसभा क्षेत्र में विधायक का पद रिक्त हो गया।18 से शुरू हुई थी चुनावी प्रक्रिया
चुनाव आयोग ने विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की घोषणा की। इसमें 18 से लेकर 25 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी हुई। जांच में एक प्रत्याशी का नामांकन अभिलेखों की कमी के चलते खारिज हो गया। ऐसे में कुल पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। अब बुधवार को विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगा।सार्वजनिक अवकाश घोषित
डीएम विशाख जी. ने बताया कि खैर विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को उपचुनाव का मतदान कराया जाना है। इसके दृष्टिगत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में इस दिन जिले में सवेतन अवकाश घोषित कर दिया गया है।चुनाव में जब्त किए 39.06 लाख के सामान
एडीएम वित्त एवं राजस्व मीनू राणा ने बताया कि चुनाव के दौरान एफएसटी टीम द्वारा अब तक जिले में 9.36 लाख रुपये नकद, 28.44 लाख रुपये मूल्य की 14779 लीटर अवैध शराब, 1.26 लाख रुपये मूल्य की लगभग पांच किलोग्राम ड्रग्स के जब्त की जा चुकी है। ऐसे में कुल 39.06 लाख के सामान जब्त हुए हैं। ये भी पढ़ेंः UP News: दूल्हे को देख भड़क गई दुल्हन...सात फेरे न लेने की बताईं दो वजह, बिना शादी के लौटी बरात ये भी पढ़ेंः Bareilly News: छात्रा के काम आई मिशन शक्ति की सीख, छेड़छाड कर रहे मनचले से खुद को बचाया; चीखकर जुटाई भीड़ खैर विधानसभा क्षेत्र एक नजर में- 4.02 लाख मतदाता हैं कुल
- 1.87 लाख हैं महिला मतदाता
- 2.15 लाख पुरुष मतदाता हैं
- 24 अन्य मतदाता डालेंगे वोट
मतदान के लिए तैयारी
- 263 मतदान केंद्र हैं कुल
- 426 बीएलओ लगे हैं चुनाव में
- 44 सेक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे निगरानी
- 03 जोनल मजिस्ट्रेट भी किए तैनात
- 92 भारी वाहन का किया जाएगा प्रयोग
- 65 हल्के वाहन भी लगाए हैं चुनाव में
- 643 वीवीपैट, 586 बैलेट यूनिट का होगा प्रयोग
उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंगलवार को पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी। सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती भी कर दी गई है। - पंकज कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी