जाने अलीगढ़ मंडल के हाथरस, एटा व कासगंज में कब होंगे चुनाव, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का विस्तृत कार्यक्रम एक नजर में
अलीगढ़ मंडल के सभी जनपदों में होर्डिंग उतारने का काम शुरू हो गया जो रात तक जारी रहा। अलीगढ़ मंडल में अलीगढ़ की सात विधानसभा व हाथरस की तीन विधानसभा सीटों समेत कासगंज व एटा में मतदान कब होगा। आइए विस्तार से जानते हैं।
By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Updated: Sun, 09 Jan 2022 08:07 AM (IST)
अलीगढ़, संदीप सक्सेना । भारत चुनाव आयोग की घोषणा की यूपी समेत पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणों के साथ शनिवार से ही उत्तर प्रदेश में आचार संहित लागू हो गई। अफसर हरकत में आ गए और राजनीतिक दलों के नेता और अधिक सक्रिय हो गए। 10 मार्च को मतगणना होगी। अलीगढ़ मंडल के सभी जनपदों में होर्डिंग उतारने का काम शुरू हो गया, जो रात तक जारी रहा। अलीगढ़ मंडल में अलीगढ़ की सात विधानसभा व हाथरस की तीन विधानसभा सीटों समेत कासगंज व एटा में मतदान कब होगा। आइए विस्तार से जानते हैं।
जनपद अलीगढ़
अलीगढ़ की सात विधानसभा सीटों के लिए 10 फरवरी को मतदान होगा। चुनाव आयोग से आदर्श आचार संहिता लगते ही प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिल भर से होर्डिंग व पोस्टर हटवाए जा रहे हैं। डीएम सेल्वा कुमारी जे के अनुसार जिले में कोल, शहर, बरौली, इगलास, खैर, अतरौली व छर्रा विधानसभा के लिए मतदान होगा। जिले में इस बार कुल 27.64 लाख मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 1472833 पुरुष, 1291930 महिला व 171 अन्य मतदाता शामिल हैं। कुल 1629 मतदान केंद्र व 3117 मतदेय स्थल हैं।
विधानसभा वार मतदाताओं की स्थिति
विधानसभा, पुरुष, महिला, अन्य, कुल मतदाताखैर, 215685, 187808, 22, 403515बरौली, 201377,177786, 41, 379204
अतरौली, 214714,186792, 10, 401516छर्रा, 206187,180580, 24, 386791कोल, 214345, 190365, 27, 404737शहर, 201319, 185167, 33, 395519
इगलास, 210206, 183432,14, 393652विधानसभा वार मतदान केंद्र व बूथों की स्थितिविधानसभा, कुल केंद्र, कुल बूथखैर, 265, 455बरौली, 261, 446अतरौली, 291, 478छर्रा,250, 447
कोल, 133, 425अलीगढ़, 91, 391इगलास, 338, 475दिव्यांग व बुजुर्गों को घर से वाेट डालने का मौकाआयोग ने कोरोना को देखते हुए पहली बार नई पहल की है। इस बार बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। घर पर बैठे ही चुनाव में वोट डालने का मौका मिलेगा। यह पोस्टल बैलेट से घर बैठे ही वोट डाल सकेंगे। निर्वाचन विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। जिले में करीब 66 हजार मतदाता घर से वोट डालेंगे।
जनपद हाथरसडीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन के अनुसार आचार संहिता लगते ही जिले में आचार संहिता का पालन कराने के लिए राजनीतिक दलों के होर्डिंग को हटवाना शुरू कर दिया गया है। नगर पालिका एवं नगर पंचायतों द्वारा राजनीतिक दलों के होर्डिंग बैनर हटाए जा रहे हैं। जिले की तीन विधानसभा हाथरस, सादाबाद व सिकंदराराऊ पर तीन तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होगा। जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 11 65356 है। जिसमें पुरूष मतदाता 626808- महिला मतदाता 538505 हैं। जिले में 840 मतदान केंद्र व 1399 मतदान बूथ हैं।13000 युवा पहली बार वोट डालेंगे। इसके 80 से अधिक की उम्र वाले 17727 मतदाता हैं।
जनपद एटाआचार संहिता लगते ही जनपद में अचार संहिता का पालन शुरू हुआ है। डीएम के निर्देश पर नगर पालिका एवं नगर पंचायतों द्वारा राजनैतिक दलों के होर्डिंग बैनर हटाए गए हैं। जनपद एटा की सदर, जलेसर, अलीगंज, मारहरा विधानसभाओं में 12 लाख 81 हजार 191 कुल मतदाता हैं, जिनमें 6 लाख 92 हजार 331 पुरुष व 5 लाख 88 हजार 809 महिला मतदाता हैं। 57 हजार 480 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चारों विधानसभाओं में 1643 मतदेय स्थल हैं।
जनपद कासगंजआचार संहिता लगते ही जिले में अचार संहिता का पालन शुरू हुआ है। डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर नगर पालिका एवं नगर पंचायतों द्वारा राजनैतिक दलों के होर्डिंग बैनर हटा दिए हैं। जिले की तीन विधानसभा कासगंज, अमांपुर, पटियाली पर तीन तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होगा। जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 1032230 है, जिसमें पुरूष मतदाता 551230 एवं महिला मतदाता 480950 हैं, 50 अन्य मतदाता है। जिले में 819 मतदान केंद्र 1233 मतदेय स्थल बनाए जाएंगे।
येे हैं आचार संहिता के नियम दरअसल, चुनाव आचार संहिता लागू होने के साथ मतदाताओं को प्रभावित करने पर प्रतिबंध लग जाता है। सुप्रीम कोर्ट वर्ष 2001 में दिए गए अपने एक फैसले में कह चुका है कि चुनाव आयोग का नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख से आदर्श आचार संहिता को लागू माना जाएगा। इस लिहाज से शनिवार से ही पूरे उत्तर प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
राजनीतिक दल व प्रत्याशी धर्म या जाति ने नाम पर नहीं पाएंगे प्रभावितइसके तहत सार्वजनिक धन का इस्तेमाल किसी विशेष राजनीतिक दल या नेता को फायदा पहुंचाने वाले काम के लिए नहीं होता है। वहीं, सरकारी गाड़ी, सरकारी विमान या सरकारी बंगले का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह आचार चुनाव संहिता का उल्लंघन होगा। किसी भी तरह की सरकारी घोषणा, लोकार्पण और शिलान्यास आदि नहीं होगा। नियमानुसार, किसी भी राजनीतिक दल, प्रत्याशी, राजनेता या समर्थकों को रैली करने से पहले पुलिस से अनुमति लेनी होगी। चुनाव प्रचार के दौरान धर्म या जाति के नाम पर मतदाताओं को प्रभावित नहीं कर सकता है।कोरोना के चलते 15 जनवरी तक ये हैं पाबंदी- कोई रोड शो, यात्रा, रैली नहीं होगी - डोर टू डोर प्रचार पर भी लगा बड़ा प्रतिबंध। संख्या सीमित हुई। पांच लोग रहेंगेखास बातेंसभी मतदान कर्मी कोरोना वारियर माने जाएंगे- सबको डबल वैक्सीनेशन और बूस्टर डोज लगेगी।- संवेदनशील बूथों की आनलाइन निगरानी होगी ।कोविड को देखते हुए वोटिंग का समय एक घंटा बढाया गया है।- चुनाव आयोग ने राजनैतिक दलों से अपील है कि ज़्यादा से ज़्यादा रैली डिजिटल और वर्चूअल की जाएंं।2022 विधानसभा चुनावों का ऐलान-UP में सात चरणों में चुनाव होगा-प्रथम चरण-10 फरवरीदूसरा चरण-14 फरवरीतृतीय चरण-20 फरवरीचतुर्थ चरण-23 फरवरीपांचवा चरण-27 फरवरीछठा चरण-3 मार्चसातवां चरण-7 मार्च10 मार्च को होगी मतगणना यूपी में सात चरणों में होगा चुनाव, ये है चुनावी विस्तृत कार्यक्रमपहला चरणः 10 फरवरी 2022उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 15 जिलों की 73 सीटों पर चुनाव होंगे.जिलेः शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद।दूसरा चरणः 14 फरवरी 2022दूसरे चरण में 11 जिलों के 67 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे.जिलेः सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खेरी, शाहजहांपुर और बदायूं.तीसरा चरणः 20 फरवरी 202212 जिलों के 69 विधानसभा क्षेत्रों में तीसरे चरण के दौरान चुनाव होंगे.जिलेः फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी हाथरस, एटा, कासगंज और सीतापुर।चौथा चरणः 23 फरवरी 202212 जिलों के 53 विधानसभा क्षेत्रों में चौथे चरण के दौरान चुनाव होंगे।जिलेः प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली और चित्रकूट।पांचवां चरणः 27 फरवरी 202252 विधानसभा क्षेत्रों में पांचवे चरण के दौरान 11 जिलों में चुनाव होंगे.जिलेः बलरामपुर, गोंडा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, अमेठी और सुल्तानपुर।छठा चरणः 03 मार्च 2022सात जिलों की 49 विधानसभा क्षेत्रों में पांचवे चरण के दौरान मतदान संपन्न होंगे.जिलेः महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ और बलिया.सातवां चरणः 07 मार्च 20227 जिलों की 40 विधानसभा क्षेत्रों में पांचवे चरण में चुनाव होंगे.जिलेः गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्रा और जौनपुर.चुनाव परिणामः सभी पांच राज्यों के चुनाव नतीजे 10 मार्च 2022 को आएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।