दिल्ली -हावड़ा ट्रैक पर शताब्दी समेत कई ट्रेनें रहेंगी 17 दिन तक प्रभावित Aligarh News
पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि टूंडला-दिल्ली मेमू लखनऊ-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। 11 जुलाई को लंबी दूरी की कानपुर शताब्दी के अलावा नई दिल्ली - हावड़ा रूट की दिल्ली-टूंडला मेमू समेत लोकल ट्रेनें निरस्त रहेंगी और तीन ट्रेनों का रूट बदला जाएगा।
By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Updated: Sun, 04 Jul 2021 06:41 AM (IST)
अलीगढ़, जेएनएन। दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर मारीपत- अजायबपुर सेक्शन पर गर्डर लांचिंग के चलते लंबा ट्रैफिक ब्लाक रहेगा। इसके चलते यहां से गुजरने वाली ट्रेनों को रोक-रोक कर संचालित किया जाएगा। एनसीआर के पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि टूंडला-दिल्ली मेमू, लखनऊ-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। 11 जुलाई को लंबी दूरी की कानपुर शताब्दी के अलावा नई दिल्ली - हावड़ा रूट की दिल्ली-टूंडला मेमू समेत लोकल ट्रेनें निरस्त रहेंगी और तीन ट्रेनों का रूट बदला जाएगा। उन्होंने बताया कि अगले 17 दिन तक करीब 18 ट्रेेनें प्रभावित रहेंगी। तीन जुलाई से लेकर 20 जुलाई तक मारीपत व अजायबपुर सेक्शन व ब्रिज पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते अप व डाउन लाइन पर कामन ट्रैफिक ब्लाक रहेगा। इससे सफर करने वाले यात्रियों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
कल से जोगबनी, सात से महानंदा व दस से बरेली-दादर ट्रेन का संचालन
कोरोना संक्रमण को लेकर रेलवे ने दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर कई ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। अब हालात सामान्य होने व यात्रियों को सफर में होेने वाली परेशानियों को देखते हुए रेलवे ने फिर से ट्रेनों के संचालन की तैयारी कर ली है। स्टेशन अधीक्षक डीके गौतम ने बताया कि आनंद बिहार से जोगबनी के बीच चलने वाली ''जोगबनी एक्सप्रेस'' का कल यानि पांच जुलाई से संचालन होगा। अलीगढ़ स्टेशन पर यह ट्रेन सुबह 09:51 बजे पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद 09:53 बजे कानपुर की ओर रवाना होगी। इसी तरह दिल्ली से कटियार बिहार जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस सात जुलाई से चलेगी। ट्रेन सुबह 09: 55 बजे अलीगढ़ स्टेशन पर पहुंचेगी और 10:00 बजे गंतव्य को रवाना होगी। बरेली-दादर के बीच चलने वाली दादर-बरेली एक्सप्रेस का संचालन 10 जुलाई से प्रत्येक शनिवार को होगा। जबकि अलीगढ़- बरेली रूट पर इस ट्रेन का संचालन 13 जुलाई से प्रत्येक मंगलवार को होगा। स्टेशन अधीक्षक के अनुसार जल्द ही यात्रियों की सुविधा के लिए बंद पड़ी अन्य ट्रेनों को भी संचालित किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।