अलीगढ़ में बकरीद से पहले बाजार गुलजार, आनलाइन बकरों की बढ़ी डिमांड
बकरीद का पर्व रविवार को है इसके लिए मुस्लिम समाज ने तैयारियां तेज कर दी हैं। लोग परिवार के साथ खरीदारी करते नजर आ रहे हैं। ग्राहकों की आमद से दुकानदार भी खुश हैं। दरअसल कोरोना संकट के चलते लोग दो साल तक त्योहार ठीक से नहीं मना सके थे।
By Anil KushwahaEdited By: Updated: Sat, 09 Jul 2022 07:46 AM (IST)
अलीगढ़, जागरण संवाददाता। ईद-उल अजहा यानी बकरीद रविवार को है। त्योहार को लेकर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में उत्साह है। जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने परिवार के साथ खरीदारी की। रेलवे रोड, ऊपरकोट, महावीरगंज में भीड़ थी। साप्ताहिक अवकाश होने के बाद भी अमीरनिशा, दोदपुर, मेडिकल रोड सहित अन्य मुस्लिम बाहुल्य बाजार गुलजार थे। ग्राहकों की आमद से दुकानदार भी खुश थे, क्योंकि दो साल से कोरोना की वजह से त्योहार ठीक से नहीं मना था।
लोगों ने जमकर की खरीदारीरेलवे रोड, अब्दुल करीम चौराहा व सब्जी मंडी चौक स्थित शोरूम पर लोग कुर्ता- पायजामा की खरीदारी करते देखे गए। शहजाद कुर्ता वालों का कहना है कि कलरफुल डिजाइनर कुर्ते बच्चों के लिए खास हैं। रेडीमेड कपड़ों के शोरूम से जींस की पेंट व शर्ट सहित अन्य गारमेंट की खरीदारी की जा रही ही। दुकानदार कौशल कुमार का कहना है कि महिलाओं के लिए रेडीमेड कुर्ता-पाजामी का खास कलेक्शन है। महिलाएं कपड़ों के साथ आकर्षक पर्स व अन्य सौंदर्य प्रसाधन की खरीदारी करती दिखीं। अमीरनिशा व सेंटर प्वाइंट बाजार में भी भीड़भाड़ थी।
किराना और अन्य खाद्य वस्तुओं की दुकानों पर भीड़ बढ़ने लगी है। लोग बिरयानी चावल, मेवा, मसाले की खरीदारी कर रहे हैं। महावीरगंज खाद्यान्न व्यापार मंडल के महामंत्री विशाल भगत ने कहा कि दो दिन से बाजार में चावल, चीनी व अन्य खाद्य वस्तुओं की मांग बढ़ी है।आनलाइन बाजार में गर्माहट
कुर्बानी के लिए बकरा आनलाइन भी उपलब्ध हैं। भीड़-भाड़ से बचने के लिए लोग बकरे आनलाइन खरीद रहे हैं। अलीगढ़ के पशु व्यापारियों ने भी बकरों का फोटो खींच कर डाल दिया है। दिए गए मोबाइल नंबर पर सौदेबाजी होती है। आसपास की पशु पैठ में भी बकरा उपलब्ध हैं। आरिफ हुसैन मीर का कहना है कि इस बार बकरों में तेजी है। बाजार में 20 हजार से लेकर 90 हजार रुपये तक का बकरा उपलब्ध है। पालकों ने सुल्तान सहित अन्य नाम रखे हैं।
चाकू-चापड़ पर धार लगाने वाली दुकानों पर भीड़बकरीद पर्व पर बकरे व बड़े जानवर (भैंसा) की कुर्बानी के लिए बाजार में चाकू-चापड़ की खरीदारी की जा रही है। सब्जी मंडी चौक व रसलगंज स्थित दुकानों पर धार लगवाने वालों की भी भीड़ थी। बकरा की कुर्बानी करने वाले विशेष लोगों की भी मांग बढ़ गई है। अशिफ कुरैशी ने कहा कि बकरीद से तीन दिन बाद तक की बुकिंग है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।