Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Special voter revision campaign : एनसीसी कैडेट्स ने साइकिल रैली निकाल भरी लोकतंत्र की हुंकार

    By Anil KushwahaEdited By:
    Updated: Sun, 14 Nov 2021 03:44 PM (IST)

    विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफलता की ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए जिला प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। विशेषकर युवाओं एवं महिलाओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।

    Hero Image
    जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे. ने घंटाघर चौराहे से एनसीसी छात्र-छात्राओं की साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफलता की ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए जिला प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। विशेषकर युवाओं एवं महिलाओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। विद्यालयों, स्कूलों, कालेजों, चौराहों, बाजारों, दुकानदारों, गली- मोहल्लों में मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है कि प्रत्येक पात्र का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो ताकि अपनी सरकार चुनने के लिए आसन्न विधान सभा सामान्य निर्वाचन में मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनसीसी छात्रों को मतदान के लिए दिलायी गयी शपथ

    रविवार की प्रातः जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे. ने घंटाघर चौराहे से एनसीसी छात्र-छात्राओं की साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एनसीसी छात्र-छात्राओं की साइकिल रैली घंटाघर चौराहे से बीएसएनएल दफ्तर, लाल डिग्गी, अब्दुल्लाह कॉलेज, रानी लक्ष्मीबाई मार्ग, किशनपुर तिराहा, रामघाट रोड, सेंट फिदेलिस स्कूल होते हुए महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम पर समाप्त हुई। स्टेडियम में रैली प्रतिभागियों एवं एनसीसी छात्रों को मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल ने बताया कि वोट बनवाने, संशोधन कराने एवं मतदाता पहचान पत्र बनाए जाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता पुनरीक्षण कार्य कराया जा रहा है।बीएलओ विशेष तिथियों पर क्षेत्रीय बूथ पर उपस्थित रहकर एवं 30 नवंबर तक अन्य अतिथियों में घर-घर जाकर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य कर रहे हैं। ऐसे सभी मतदाता जो 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं।

    इन स्कूल कॉलेजों के छात्र छात्राएं हुईं शामिल

    एनसीसी छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित साइकिल रैली में हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज, एसएमबी इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, रतनप्रेम डीएवी गर्ल्स इंटर कॉलेज, नौरंगी लाल इंटर कॉलेज एवं केएमवी इंटर कॉलेज अतरौली के छात्र- छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली में बढ़-चढ़ कर हिस्सा किया गया।

    जागरूक मतदाता बनने की शपथ दिलाई

    महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में जिला सूचना अधिकारी संदीप कुमार ने सभी युवाओं एवं रैली प्रतिभागियों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए " हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में मताधिकार का प्रयोग करेंगे" शपथ दिलाई।

    अधिकारियों ने रैली में योगदान कर दिलाई सफलता

    मतदाता जागरूकता रैली में मुख्य विकास अधिकारी अंकित खंडेलवाल, अपर जिलाधिकारी नगर राकेश कुमार पटेल, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मेंद्र कुमार शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार ढाका, एडीआईओएस मनोरमा ठाकुर, जिला व्यायाम शिक्षक सुशील कुमार शर्मा, भानु प्रताप सिंह, मेजर प्रमोद कुमार सुरतिया, भूपेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य संजय सिंह, जिला सूचना अधिकारी संदीप कुमार द्वारा योगदान दिया गया।