Move to Jagran APP

गरीब कल्याण अन्न योजना के मुफ्त राशन में अब सिर्फ चावल, ये है वजह

राशन कार्ड धारकों को अब सितंबर तक चावल ही बांटे जाएंगे। प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना के राशन में ये बदलाव किया गया है। सभी राशन की दुकानों पर रविवार से चावल का वितरण शुरू हो जाएगा। अलीगढ़ में करीब साढ़े छह लाख कार्डधारक हैं।

By Anil KushwahaEdited By: Updated: Sun, 19 Jun 2022 08:16 AM (IST)
Hero Image
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के राशन में केवल चावल का मुफ्त वितरण होगा।
अलीगढ़, जागरण संवाददाता। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के राशन में केवल चावल का मुफ्त वितरण होगा। रविवार से सभी राशन की दुकानों पर चावल का वितरण शुरू हो जाएगा। अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो चावल मिलेंगे, गेहूं नहीं मिलेगा। अभी तक प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल मिलते थे। अब सितंबर तक चावल ही बंटेंगे। प्रदेश के नियमित राशन में पहले की तरह ही गेहूं और चावल का वितरण होता रहेगा।

अलीगढ़ में करीब साढ़े छह लाख कार्ड धारक

जिले में राशन की 1343 दुकानें हैं। इनसे करीब साढ़े छह लाख कार्ड धारक राशन लेते हैं। इनमें 24 हजार अंत्योदय श्रेणी के हैं। कोरोना के बाद से केंद्र व प्रदेश सरकार अलग-अलग महीने में दो बार मुफ्त राशन बांट रही हैैं। महीने की शुरुआत में प्रदेश सरकार बांटती है। इसमें गेहूं-चावल के साथ रिफाइंड, नमक व चना का वितरण होता है। दूसरे चरण में केंद्र सरकार राशन देती है। इसमें अब तक प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल मिलता है। विधानसभा चुनाव के बाद वितरण का सिस्टम गड़बड़ाया हुआ है। मई का राशन जून में बांटा जा रहा है। केंद्र सरकार की तरफ से बांटे जाने वाले राशन में बदलाव हो गया है। डीएसओ ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से पांच माह तक प्रति यूनिट केवल पांच किलो चावल मुफ्त मिलेगा। वितरण 30 जून तक चलेगा।

आज 55 टीमें करेंगी कोरोनारोधी टीकाकरण

अलीगढ़। जिले में कोरोना टीकाकरण जारी है। रविवार को छुट्टी का दिन होगा। लोग घरों पर रहेंगे। ऐसे में विभाग ने रविवार को भी अधिकाधिक टीके लगाने की तैयारी की है? जिला स्तरीय अस्पताल, सीएचसी-पीएचसी समेत करीब 55 स्थानों पर कोरोनारोधी टीकाकरण किया जाएगा। अब तक करीब 59 लाख टीके लगाए जा चुके हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एमके माथुर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार निकल रहे हैं। टीकाकरण से बचाव संभव है। तीसरी लहर में टीके की वजह से ही नए मरीजों को अस्पताल में भर्ती नहीं होना पड़ा। वहीं, दूसरी लहर में जिन लोगों ने टीके लगवा लिए थे, उन्हें भी अधिक परेशानी नहीं हुई। वायरस के स्ट्रेन को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता। लाखों की संख्या में दूसरा टीका लगवाने के लिए लोग केंद्रों पर नहीं पहुंचे। 60 पार वालों को बूस्टर डोज भी लगाई जा रही है। जिन लोगों ने दूसरी या बूस्टर डोज नहीं लगवाई है, वे देर न करें। कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ रहा है। इसलिए लापरवाही न बरतें।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।