Move to Jagran APP

ओएलएफ को इंटर की मान्यता, दाखिला जून से

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : शहर के अतिप्रतिष्ठित अवर लेडी ऑफ फातिमा (ओएलएफ) सीनियर सेकेंड्री स्

By JagranEdited By: Updated: Tue, 03 Apr 2018 02:35 AM (IST)
Hero Image
ओएलएफ को इंटर की मान्यता, दाखिला जून से

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : शहर के अतिप्रतिष्ठित अवर लेडी ऑफ फातिमा (ओएलएफ) सीनियर सेकेंड्री स्कूल में अब 12वीं तक की पढ़ाई हो सकेगी। अब यहां यूकेजी में प्रवेश के बाद 12वीं तक की पढ़ाई की जा सकेगी। सीबीएसई ने स्कूल को इंटरमीडिएट तक की मान्यता दे दी है। स्कूल में दाखिले के लिए जून के द्वितीय सप्ताह में प्रवेश परीक्षा होगी। इसके लिए जल्द ही आवेदन पत्र मिलने शुरू होंगे। जुलाई से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। वर्तमान में यहां 10वीं तक के 3500 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं।

दो कमरों से 12वीं तक : ओएलएफ ने सफलता का एक लंबा इतिहास जिया है। यह और बात है कि इसकी शुरुआत बहुत ही छोटे स्तर से हुई थी। स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर ज्योत्सना इतिहास के पन्ने उलटते हुए बताती हैं कि स्कूल की शुरुआत वर्ष 1961 में अब्दुल्ला कॉलेज के सामने किराए की जगह पर की गई थी। उस दौर में मात्र दो कक्षाओं से ही इसकी शुरुआत हुई थी। छह महीने बाद यह स्कूल अब्दुल्ला लॉज में शिफ्ट हुआ। इस दौरान रामघाट रोड पर नई बिल्डिंग का निर्माण हुआ और 1967 में स्कूल अपने भवन में शिफ्ट हो गया। वर्ष 1969 में इसको सीबीएसई से 10वीं तक की मान्यता मिली। 1971 में पहले बैच का बोर्ड एग्जाम हुआ। 1987 में स्कूल को सीबीएसई से स्थाई मान्यता मिल गई। कई साल के प्रयास और नई इमारत बनने के बाद अब स्कूल को इंटरमीडिएट की मान्यता भी हासिल हो गई है।

....

28 मार्च को सीबीएसई से मान्यता का पत्र प्राप्त हुआ है। यह हमारे लिए बेहद खुशी का क्षण है। हम जून के दूसरे सप्ताह से एट्रेंस एग्जाम करेंगे। फिर, जुलाई से कक्षाएं शुरू कर देंगे। 11वीं व 12वीं की कक्षाएं न्यू बिल्डिंग में ही चलेंगी।

- सिस्टर ज्योत्सना, प्रधानाचार्य, ओएलएफ स्कूल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।