Move to Jagran APP

बेटा हुआ तो 'श्रीराम', बेटी का नाम रखा 'सीता'; रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के द‍िन यूपी के इस ज‍िले में 80 से ज्‍यादा बच्‍चों का हुआ जन्‍म

हाथरस के गांव लाड़पुर निवासी पवन शर्मा की पत्नी सोनी शर्मा ने अलीगढ़ के निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। दादी भूरी देवी ने बच्चे का नाम श्रीराम रखने की घोषणा अस्पताल में ही कर दी। एक महिला ने बेटी को जन्म दिया। स्वजन ने इसका नाम सीता रखा है। सोमवार को अस्पतालों में 80 से अधिक बच्चों ने जन्म लिया।

By Lokesh Kumar Sharma Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 23 Jan 2024 02:42 PM (IST)
Hero Image
22 जनवरी को अस्पतालों में 80 से अधिक बच्चों ने ल‍िया जन्म।- सांकेत‍िक तस्‍वीर
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ अवसर और शुभ मुहूर्त कई परिवारों के लिए शुभ संदेश लेकर आया। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां चल रही थीं, तभी हाथरस के गांव लाड़पुर निवासी पवन शर्मा की पत्नी सोनी शर्मा ने यहां निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म से पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। दादी भूरी देवी ने बच्चे का नाम श्रीराम रखने की घोषणा अस्पताल में ही कर दी। एक महिला ने बेटी को जन्म दिया। स्वजन ने इसका नाम सीता रखा है। सोमवार को अस्पतालों में 80 से अधिक बच्चों ने जन्म लिया।

घर में नया सदस्य शुभ अवसर या शुभ मुहूर्त में आए, यह हर परिवार की इच्छा रहती है। सोमवार को शुभ अवसर भी था और मुहूर्त भी। जिन परिवारों में बच्चे के जन्म की तैयारियां चल रही थीं, वे परिवार ये मौका चूकना नहीं चाहते थे। 22 जनवरी को ही प्रसव कराने के लिए डॉक्टरों से संपर्क पहले ही कर लिया था। विशेषकर इस तिथि के एक-दो दिन आगे पीछे जिन महिलाओं का आपरेशन से प्रसव होना था, उन्हें डॉक्टरों ने इसके लिए आश्वस्त किया।

पांच पर‍िवारों ने व‍िशेष तौर पर इसी द‍िन ड‍िल‍िवरी के ल‍िए कहा था  

सासनीगेट चौराहा स्थित राजुल नर्सिंग होम में ऑपरेशन से पांच बच्चों का जन्म हुआ। इनमें तीन बच्चियां हैं। यहां भर्ती सासनी के गांव दिनावली की खुशबू ने बेटी का जन्म दिया। खुशबू ने बताया कि बेटी का नाम सीता रखेंगी। हॉस्पिटल संचालिका डा. अंजुला भार्गव ने बताया कि सभी महिलाओं का प्रसव सफलतापूर्वक हुआ। किसी तरह का जोखिम नहीं था। पांच परिवारों ने विशेष तौर से इसी दिन प्रसव के लिए कहा था।

यह भी पढ़ें: 'त्रेतायुग की झलक...', प्राण प्रत‍िष्‍ठा के बाद रामजन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कही ये बात

जिला महिला अस्पताल में 32 बच्चों ने जन्म लिया। इसमें 15 बच्चियां हैं। नौरंगाबाद निवासी राजेश ने कहा कि वह बेटे का नाम रघुवीर रखेंगे। जयगंज निवासी आकाश वर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी ने बेटी का जन्म दिया है। वह उसका नाम वैदेही रखेंगे। अस्पताल के सीएमएस डा. तैयब खान ने कहा कि शुभ मुहूर्त में यहां 32 बच्चों ने जन्म लिया है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से सभी को शुभकामनाएं दी गई हैं। 

यह भी पढ़ें: प्राण प्रतिष्ठा के दिन मुस्लिम परिवार में जन्मा बच्चा, घरवालों ने रख दिया ये नाम, बोले- यह भाईचारे का प्रतीक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।