Move to Jagran APP

पूर्व मंत्री के जन्‍मदिन पर उमड़ा जनसैलाब, वेद आचार्यों द्वारा किया गया हवन Aligarh news

अलीगढ़ जागरण संवाददाता। पूर्व मंत्री व पूर्व एमएलसी ठाकुर जयवीर सिंह के 58 वें जन्मदिन पर सोमवार को उनके फार्म हाउस पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा । हजारों लोगों ने छेरत स्थित उनके फार्म हाउस पर पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

By Anil KushwahaEdited By: Updated: Mon, 01 Nov 2021 03:46 PM (IST)
Hero Image
पूर्व मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह के 58 वें जन्मदिनउनके फार्म हाउस पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा ।
अलीगढ़, जागरण संवाददाता। पूर्व मंत्री व पूर्व एमएलसी ठाकुर जयवीर सिंह के 58 वें जन्मदिन पर सोमवार को उनके फार्म हाउस पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा । हजारों लोगों ने छेरत स्थित उनके फार्म हाउस पर पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

 

वेद आचार्यों द्वारा 11 कुंडीय हवन कुंडों में हवन का आयोजन 

इस दौरान जाने-माने वेद आचार्यों द्वारा 11 कुंडीय हवन कुंडो में हवन का आयोजन किया गया जहां उनके साथ उनके परिवार के लोगों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने हवन कुंड में आहुति दी। इस दौरान क्षेत्र के लोगों के अलावा जनपद व बाहर से आए बड़ी संख्या में अतिथियों ने उन्हें उपहार व बुके भेंट किए। भीड़ इतनी रही कि बहुत सारे लोग उनके पास तक नहीं पहुंच पाए। बाद में सभी की जलपान व भोजन की व्यवस्था की गई। पहली बार ठाकुर जयवीर सिंह का जन्मदिन इतने भव्य तरीके से मनाया गया अधिकांश लोग इसे विधानसभा चुनाव से जुड़ा हुआ मान रहे हैं।

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

इस दौरान उपस्थित उनके परिवारी जनो में उनकी पत्नी पूर्व सांसद राजकुमारी चौहान, उनके भतीजे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उपेंद्र सिंह नीटू, उनके पुत्र कुंवर अभिमन्यु सिंह, दूसरे पुत्र डा विवेक व उनकी पत्नी सहित क्षेत्र के जाने-माने प्रमुख लोगों में पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह, विधायक संजीव राजा, एमएलसी मानवेंद्र सिंह,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर चौधरी, पूर्व मेयर आशुतोष वाष्र्णेय, पूर्व विधायक यशपाल चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा चौधरी देवराज सिंह, जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह टिल्लू, क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर शैलेंद्र पाल सिंह,जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र पचौरी,डॉ वेद प्रकाश, छत्रपाल प्रधान सहित सैकड़ों प्रधान,बीडीसी मेंबर व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।