SSP's initiative : अलीगढ़ में शोहदों की 'सफाई के लिए आपरेशन शुद्धि शुरू, 27 प्वाइंट चिह्नित
SSPs initiative अलीगढ़ एसएसपी ने शोहदों व हुड़दंगियों से निपटने के लिए आपरेशन शुद्धि की शुरुआत की है। इसके तहत शहर के 27 प्वाइंटों को चिन्हित किया गया है। इस आपरेशन में पुलिस ऐसे ही आरोपितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी।
By Anil KushwahaEdited By: Updated: Sun, 30 Oct 2022 02:20 PM (IST)
अलीगढ़, जागरण संवाददाता। SSP's initiative : सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने वाले शोहदों पर नकेल कसने के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने एक और आपरेशन शुद्धि की शुरुआत कर दी है। इसके तहत अभी उन 27 प्वाइंटों को चिह्नित किया गया है, जहां अक्सर असामाजिक तत्वों का डेरा रहता है। इस आपरेशन में पुलिस ऐसे ही आरोपितों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई करेगी। वहां पुलिस पिकेट तैनात की जाएगी। लगातार जिलेभर में ऐसे प्वाइंट चिह्नित किए जा रहे हैं। इनकी सूचना लोग एंटी क्राइम हेल्पलाइन नंबर (9454402817) पर दे सकते हैं।
एसएसपी की नयी पहल
शहर का माहौल साफ और स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से एसएसपी ने यह पहल की है। इसकी शुरुआत रविवार से होगी। इसमें उन सार्वजनिक व बदनामी वाले स्थलों को चिन्हित किया गया है, जहां शराब पीना, हुड़दंग करना, रंगबाजी दिखाना, जुआ-सट्टा खेलना, स्टंट करना, छींटाकशी करने की घटनाएं सामने आती हैं। पहले चरण में 50 स्थल चिह्नित होंगे। फिलहाल 27 प्वाइंट चिह्नित हो गए हैं।यातायात पुलिस को भी निर्देश
एसएसपी ने सभी सीओ, थाना, चौकी, हल्का प्रभारी व बीट आरक्षियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर अनधिकृत रूप से इस तरह की हरकत करने वाले आरोपितों के विरुद्ध धारा 34 पुलिस एक्ट (चालान), धारा 290 (लोक बाधा) व धारा 151 सीआरपीसी (शांतिभंग) के तहत वैधानिक कार्रवाई की जाए, क्योंकि ऐसे लोगों से समाज के वृद्धजनों, महिलाओं को परेशानी होती है और बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ता है। साथ ही प्रमुख मार्ग, चौराहे, मुख्य बाजारों, सराफा मार्केट व खुले में शराब पीने संभावित स्थानों को चिह्नित करें। यातायात पुलिस को ऐसे स्थानों पर अधिक से अधिक चालान करने के निर्देश दिए हैं।इसे भी पढ़ें : Chhath Puja 2022 : छठ पूजा में इन बातों का रखें ध्यान, छठी मैया और सूर्य देव की ऐसे करें उपासना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।ये शहर के स्थल किए गए चिह्नित
- धनीपुर मंडी आसपास, चौकी धनीपुर, थाना महुआखेड़ा
- तस्वीर महल चौराहा के पास ठेका, चौकी भमौला, थाना सिविल लाइन
- रेलवे स्टेशन के आसपास का क्षेत्र, चौकी अतरौली गेट, थाना सिविल लाइन
- सारसौल बस स्टैंड के आसपास, चौकी आइटीआइ, थाना बन्नादेवी
- पुराना बस अड्डा के आसपास, चौकी रोडवेज, थाना गांधीपार्क
- कठपुला पुल के आसपास, चौकी रसलगंज, थाना बन्नादेवी
- सुरक्षा विहार तिराहा, चौकी आइटीआइ, थाना बन्नादेवी
- कबरकुत्ता के सामने नई रेलवे बिल्डिंग, चौकी रेलवे रोड, थाना बन्नादेवी
- नगला मान सिंह पुलिया, चौकी डोरीनगर, थाना गांधीपार्क
- नगला पटवारी क्षेत्र, चौकी नगला पटवारी, थाना क्वार्सी
- ओएलएफ स्कूल के सामने एडीए का खाली प्लाट, चौकी किशनपुर, थाना क्वार्सी
- मधेपुरा तिराहे के पास देशी शराब का ठेका, चौकी अतरौली गेट, थाना सिविल लाइन
- तुर्कमान गेट देशी शराब का ठेका, चौकी तुर्कमान गेट, थाना कोतवाली नगर
- खैर रोड पेट्रोल पंप से पहले अंग्रेजी व देशी शराब ठेका, चौकी जलालपुर, थाना रोरावर
ये स्थल देहात क्षेत्र में हुए चिह्नित
- - जलाली मोड़, कस्बा चौकी जलाली, थाना हरदुआगंज
- छर्रा अड्डा, चौकी कस्बा अतरौली, थाना अतरौली
- अलीगढ़ अड्डा, कस्बा अतरौली, थाना अतरौली
- गोरई मोड़, कस्बा हल्का, थाना गौंडा
- इगलास चौराहा अलीगढ़ मथुरा रोड, हल्का कस्बा इगलास, थाना इगलास
- मथुरा रोड के पास गंदा नाला, चौकी आसना, थाना मडराक
- पिलखना चौराहा, चौकी पिलखना, थाना अकराबाद
- सिहोर बंबा, चौकी पनैठी, थाना अकराबाद
- बरला मोड़, हल्का प्रथम, थाना बरला
- आलमपुर भट्ठे के पास, हल्का परौरी, थाना विजयगढ़
- गंगीरी चौराहा के हल्का द्वितीय, थाना गंगीरी
- फौजी ढाबा के आसपास हल्का प्रथम, थाना दादों
- जरतौली मोड़, चौकी जट्टारी, थाना टप्पल