Move to Jagran APP

PM Modi Aligarh Rally: प्रधानमंत्री की सभा के लिए तगड़ी सुरक्षा, अलीगढ़ में 11 बजे से भारी वाहनों की नो एंट्री, ये है रूट डायवर्जन

एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ आइजी शलभ माथुर डीएम विशाख जी एसएसपी संजीव सुमन ने अलीगढ़ व अन्य जनपदों से आए अधिकारियों की ब्रीफिंग डी-ब्रीफिंग व रिहर्सल कर सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। कहा कि ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी निर्धारित प्वाइंट पर समय में पहुंचेंगे। एसएसपी ने कहा चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है। दो कंपनी आरएएफ व छह कंपनी पीएसी लगाई गई है।

By Sumit Kumar Sharma Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 22 Apr 2024 08:23 AM (IST)
Hero Image
पीएम मोदी की सभा के लिए आज रूट डायवर्ट किया गया है।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नुमाइश मैदान में सोमवार को होने वाली सभा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल, मंच व हेलीपैड के आसपास ड्रोन कैमरों से संदिग्धों की निगरानी की जाएगी। सुबह 11 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। किसी भी वाहन को नुमाइश मैदान की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित

एसपी यातायात मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि खैर, टप्पल की तरफ से शहर में आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन कस्बा खैर तहसील तिराहा से गौंडा, इगलास की तरफ परिवर्तित होकर निकलेंगे।

इसी तरह मथुरा, इगलास से आने वाले वाहन इगलास (गौंडा तिराहा) से ही सासनी, हाथरस, गौंडा, खैर की तरफ, आगरा से आने वाले वाहन वन चेतना केंद्र, दाऊद खां फाटक तिराहे से इगलास रोड की तरफ गंदा नाला पेट्रोल पंप चौराहे से, रामघाट रोड पर अतरौली से शहर में आने वाले वाहन अतरौली अवंतीबाई चौराहा से छर्रा गंगीरी, कासगंज व छतारी, पहासू, अनुपशहर की तरफ, बुलंदशहर, डिबाई से आने वाले वाहन सुमेरा झाल (जवां) से बरौली (गभाना) की तरफ निकलेंगे। दिल्ली की तरफ से आने वाले जिन वाहनों को मुरादाबाद जाना है, वह कटरा मोड़ गभाना से परिवर्तित होकर सुमेरा झाल (जवां) होते हुए जा सकेंगे।

रोडवेज, निजी बसों के लिए ये रहेगी व्यवस्था (जनसभा में आने वाले वाहनों, बसों को छोड़कर)

दिल्ली, खुर्जा की तरफ से शहर में आने वाली रोडवेज, निजी, महानगर बस सेवा आदि बसें प्रतिबंधित रहेंगी। ये वाहन भांकरी पुल तक आ सकेंगे। यहीं से परिवर्तित होकर निकाले जाएंगे।

इसी तरह खैर, टप्पल से आने वाले वाहन खेरेश्वर चौराहे से, आगरा से आने वाले वाहन आगरा पुल के नीचे से, मथुरा की तरफ से आने वाले वाहन मथुरा पुल के नीचे से, एटा, कानपुर से आने वाले वाहन बौनेर तिराहा से, नरौरा, रामघाट रोड से आने वाले वाहन क्वार्सी चौराहा से महेशपुर तिराहे की तरफ, अनूपशहर, जवां से आने वाले वाहन महेशपुर तिराहा से परिवर्तित होकर निकलेंगे।

जनसभा में आने वाले बड़े वाहन व बसों के लिए व्यवस्था

  • अतरौली, अनूपशहर से आने वाले वाहन क्वार्सी चौराहे व एफएम टावर से नगला पटवारी, बरौला पुल, सारसोल चौराहा होते हुए शहंशाह तिराहा तक आएंगे। एनसीसी मैदान में पार्क होंगे।
  • बरौली से आने वाले वाहन नगला पटवारी होते हुए बरौला पुल, सारसोल चौराहा होते हुए जीटी रोड स्थित मेथोडिस्ट चर्च तक आएंगे। यहीं पार्क होंगे।
  • सिकंदराराऊ, अकराबाद, पनेठी होकर व गंगीरी, पिलखना की तरफ से आने वाले वाहन बाइपास बौनेर होते हुए खेरेश्वर, नादा पुल, सारसौल चौराहा से एनसीसी मैदान में आकर पार्क होंगे।
  • हाथरस, आगरा, मडराक से आने वाले वाहन आगरा रोड नए बाइपास फ्लाइओवर कट के नीचे से खेरेश्वर चौराहा, नादा पुल, सारसौल चौराहा होते हुए शहंशाह तिराहा तक आएंगे। इंग्राहम स्कूल के मैदान में पार्क होंगे।
  • मथुरा, इगलास से आने वाले वाहन मथुरा रोड नए बाइपास फ्लाइओवर कट के नीचे से खेरेश्वर चौराहा, नादा पुल, सारसौल चौराहा होते हुए इंग्राहम स्कूल के सामने जीटी रोड तक आएंगे। स्कूल मैदान के अंदर पार्क होंगे।
  • खैर, टप्पल से आने वाले वाहन भी खेरेश्वर चौराहा, सारसोल चौराहा होते हुए इंग्राहम स्कूल में पार्क किए जाएंगे।
  • बुलंदशहर, गभाना से आने वाले वाहन भांकरी पुल के नीचे होते हुए जीटी रोड से सारसौल चौराहा होकर अंदर आएंगे। एनसीसी मैदान में पार्क होंगे।
  • सिविल लाइंस क्षेत्र से आने वाले वाहन तस्वीर महल चौराहे पर रोका जाएंगे। कठपुला की तरफ परिवर्तित किए जाएंगे। ये वाहन नौरंगीलाल स्कूल के पास पार्क किए जाएंगे।
  • शहरी क्षेत्र से कंपनीबाग चौराहा होते हुए आने वाले वाहनों को मसूदाबाद रोडवेज बस अड्डा पर रोका जाएगा। ये वाहन इसी बस अड्डे में पार्क होंगे।
ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी के खिलाफ मायावती ने क्यों बदला प्रत्याशी? मंजू भाई ने बताई पर्दे की पीछे की कहानी

ये रहेंगी 12 पार्किंग

तहसील के बगल में राजेंद्र सिंह अखाड़ा व बन्नादेवी थाना परिसर मैदान (वीआइपी पार्किंग), लूइजा सोल्स स्कूल (प्रशासनिक व पुलिस के वाहन) एएमयू सिटी स्कूल मैदान (वीआइपी, मीडिया कर्मियों के वाहन), मसूदाबाद बस स्टैंड (बस पार्किंग), नगर निगम वर्कशाप प्रतिभा कालोनी सड़क के किनारे (बस पार्किंग) एनसीसी मैदान के अंदर शंहशाह तिराहा के पास (बस पार्किंग) मेथोडिस्ट चर्च मैदान (बस पार्किंग), विशाल मेगा मार्ट के बराबर से ट्यूबवेल कालोनी के अंदर (सामान्य दोपहिया व चार पहिया वाहन) इंग्राहम स्कूल के अंदर मैदान (बस पार्किंग) सारसौल रोडवेज बस अड्डा (बस पार्किंग) नौरंगीलाल इंटर कालेज के अंदर व बाहर (बस व कार पार्किंग)।

ये भी पढ़ेंः PM Modi In Aligarh: 40 मिनट तक जनसभा संबोधित करेंगे पीएम मोदी, दो सीटों के लिए अहम है आज का दिन, बंद रहेंगे शहर के पब्लिक स्कूल

यात्रियों को बाइपास तक जाना होगा

मसूदाबाद व सेटेलाइट बस स्टैंड में वाहन पार्किंग व्यवस्था रहेगी। ऐसे में दोनों बस स्टैंड से यात्रियों को बसें नहीं मिल पाएंगी। यात्रियों को बस में सवार होने के लिए बाइपास तक जाना होगा। एटा, कासगंज व कानपुर की ओर जाने वाली बसें बौनेर तिराहा व आगरा, सादाबाद, हाथरस जाने वाले बसें आगरा हाईवे बाइपास से मिलेंगी।

एएमयू परिसर में खुफिया विभाग सतर्क

पीएम नरेन्द्र मोदी की रैली को लेकर एएमयू परिसर और आसपास खुफिया विभाग सतर्क रहा। देर रात तक किसी भी तरह की प्रतिक्रिया पर नजर रखीं गईं। इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट के अलावा इस पर भी नजर रखी गई कि कहीं पोस्टर या बैनर तो नहीं लगे। सिविल लाइन पुलिस भी प्राक्टर आफिस के संपर्क में रही। एएमयू सर्किल, बाबे सैयद व पुरानी चुंगी स्थित सेंटेनरी गेट के आसपास भी सतर्कता बरती गई। मौलाना आजाद लाइब्रेरी और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी नजरें रखी गईं। खुफिया विभाग ने करनी सेना के सदस्यों से भी संपर्क किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।