Move to Jagran APP

अलीगढ़ हवाई अड्डे समेत UP के पांच एयरपोर्ट का कल लोकार्पण करेंगे PM मोदी, 11 मार्च को शुरू होगी पहली उड़ान; तैयारियां पूरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार (10 मार्च) को अलीगढ़ हवाई अड्डे (Aligarh Airport) का लोकार्पण करेंगे। एलसीडी के माध्यम से आजमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण होगा। 11 मार्च को 19 सीटर विमान पहली उड़ान भरेगा। टिकट की बुकिंग हो चुकी है। शनिवार को डीएम विशाख जी. ने अधीनस्थ अधिकारियाें के साथ निरीक्षण कर कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को परखा।

By Surjeet Singh Edited By: Riya Pandey Updated: Sat, 09 Mar 2024 08:07 PM (IST)
Hero Image
अलीगढ़ हवाई अड्डे का कल लोकार्पण करेंगे PM मोदी

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। Aligarh Airport: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को अलीगढ़ हवाई अड्डे का लोकार्पण करेंगे। आजमगढ़ से वर्चुअली यह कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें दोपहर 12 बजे अलीगढ़ समेत प्रदेश के पांच नए एयरपोर्ट का लोकार्पण होगा। स्थानीय स्तर पर हवाई अड्डा परिसर के पार्क में कार्यक्रम होगा।

इसमें जिले के प्रभारी मंत्री चौ. लक्ष्मी नारायण सिंह समेत अन्य मंत्री व जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र भी इस कार्यक्रम में भाग लेने आएंगे। 11 मार्च को पहली उड़ान की शुरुआत होगी।

प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री आजमगढ़ से वर्चुअली कार्यक्रम के दौरान अलीगढ़ के साथ ही मुरादाबाद, श्रावस्ती, चित्रकूट व आजमगढ़ का लोकार्पण करेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत अन्य केंद्रीय और राज्य के मंत्री भी वहां शामिल होंगे। स्थानीय स्तर पर सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसमें बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह, राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान, सांसद सतीश गौतम, हाथरस सांसद राजवीर दिलेर, जिपं अध्यक्ष विजय सिंह, मेयर प्रशांत सिंघल, सभी विधायक, तीनों एमएलसी भी शामिल होंगे।

एलसीडी के माध्यम से आजमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण होगा। 11 मार्च को 19 सीटर विमान पहली उड़ान भरेगा। टिकट की बुकिंग हो चुकी है। शनिवार को डीएम विशाख जी. ने अधीनस्थ अधिकारियाें के साथ निरीक्षण कर कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को परखा।

यह भी पढ़ें-

Indian Railways: होली से पहले यात्रियों को एक और सहूलियत देने जा रहा रेलवे, ट्रेनों के समय में भी होगा बदलाव; पढ़ें पूरी खबर

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें