Move to Jagran APP

होली के लिए अलीगढ़ में अभी से पुलिस अलर्ट, ट्रेनों में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

ईएमयू पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू होने के साथ ही रेलवे ने होली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। रेलवे ने यह कदम यात्रियों की सुरक्षा व अपराध पर लगाम लगाने खातिर उठाया है। लाकडाउन के चलते लोकल ट्रेनों का संचालन बंद रहा है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Published: Sat, 13 Mar 2021 11:05 AM (IST)Updated: Sat, 13 Mar 2021 11:05 AM (IST)
रेलवे ने यह कदम यात्रियों की सुरक्षा व अपराध पर लगाम लगाने खातिर उठाया है।

अलीगढ़, जेएनएन। ईएमयू पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू होने के साथ ही रेलवे ने होली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। रेलवे ने यह कदम यात्रियों की सुरक्षा व अपराध पर लगाम लगाने खातिर उठाया है। लाकडाउन के चलते लोकल ट्रेनों का संचालन बंद रहा है। बिना चेकिंग किसी भी यात्री को स्टेशन व ट्रेन में प्रवेश न देने को लेकर बरती गई सख्ती के बाद से आपराधिक गतिविधियां ठप हो चुकी थीं। अब एक मार्च से ईएमयू पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है और अपराधियों के सक्रिय हो जाने की संभावना बढ़ गई है। इससे सुरक्षा बलों का सिरदर्द भी बढ़ गया है। त्यौहारों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। 

रेल के पुराने अपराधियों का खाका तैयार

आरपीएफ इंस्पेक्टर सीएस तोमर ने बताया कि स्टेशन पर यात्रियों के प्रवेश से लेकर ट्रेनों में सवार होने तक पूरी निगरानी की जा रही है। इसके लिए स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम की भी मदद ली जा रही है। यहां संदिग्धों की निगरानी के लिए शिफ्टवार कर्मचारियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा ट्रेनों में सुरक्षा की दृष्टि से चलने वाले सुरक्षा दस्तों में शामिल जवानों को भी प्रशिक्षित किया गया है और अपराधियों पर पैनी निगाह रखने को निर्देशित किया गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर श्री तोमर ने बताया कि बिना अनुमति किसी भी सवारी गाड़ी को आउटर पर रोकने का प्रावधान नहीं है। इसके साथ ही रेल फाटकों से गाड़ी को गुजारने के लिए स्टाफ की तैनाती की गई है। रेल के पुराने अपराधियों का खाका भी तैयार कराया जा रहा है। जो भी जेल से बाहर हैं, उनकी लोकेशन और वर्तमान कामकाज का भी पता लगवाया जा रहा है। उधर जीआरपी इंस्पेक्टर यशपाल सिंह ने बताया कि होली को लेकर जीआरपी ने भी सर्तकर्ता बरतना शुरू कर दिया है।

विदेश से अपने घर अलीगढ़ आने वाले लोगों पर विशेष नजर 

पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हरियाणा, महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, केरल में सबसे अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। अलीगढ़ प्रशासन संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए अलर्ट हो गया है। होली के त्योहार पर दूसरे राज्यों या विदेश से अपने घर अलीगढ़ आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। आशंका है कि कहीं इन लोगों से यहां भी कोरोना वायरस का संक्रमण न बढ़ जाए। प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है, जिसके तहत दूसरे राज्यों या विदेश से आने वाले लोगों को अपने बारे में कोरोना कंट्रोल रूप के फोन नंबर 05712420100, 05712420101 पर जानकारी देनी होगी। सभी को वहां से आते वक्त अनिवार्य रूप से जांच रिपोर्ट लानी होगी। इसके बाद यहां भी जांच होगी। फिर 14 दिन का क्वारंटाइन पूरा करना होगा। कंट्रोल रूम लोगों की सेहत को लेकर सक्रिय रहेगा। डीएम ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.