Move to Jagran APP

अलीगढ़ नुमाइश में 16 दिसंबर से लगेगी पुलिस, गुंडादमन दल रहेगा सतर्क

एसएसपी ने एसपी सिटी को पर्यवेक्षण अधिकारी सीओ द्वितीय को मेला प्रभारी बनाया।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 16 Dec 2021 01:19 AM (IST)
Hero Image
अलीगढ़ नुमाइश में 16 दिसंबर से लगेगी पुलिस, गुंडादमन दल रहेगा सतर्क

जासं, अलीगढ़ : एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मंगलवार को नुमाइश ग्राउंड की सुरक्षा व्यवस्था व फायर सेफ्टी मानकों को परखा। एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत को पर्यवेक्षण अधिकारी, सीओ द्वितीय मोहसिन खान को मेला प्रभारी नियुक्त किया है। सीओ प्रशिक्षु विनीत सिकरवार उनके सहयोगी होंगे। एसएसपी ने कहा है कि गुरुवार से यहां पुलिस मौजूद रहेगी। फायर सर्विस के साथ सभी सूचना विभाग के लोग व गुंडादमन दल भी सतर्क रहेंगे। एसएसपी ने हर तरह की अराजकता से निपटने के लिए कठोर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं, ताकि लोग सुरक्षा में नुमाइश का आनंद ले सकें।

एसएसपी की ओर से लगाई गई ड्यूटी के मुताबिक, एसपी यातायात रजनी व एएसपी मनीष शांडिल्य यातायात व पार्किंग व्यवस्था देखेंगे। सीएफओ विवेक शर्मा फायर व्यवस्था देखेंगे। थाना-चौकियां भी बनाई गई हैं। इनमें क्वार्सी से अश्वनी कौशिक को इंस्पेक्टर कोतवाली नुमाइश नियुक्त किया है। इनको कंट्रोल रूम के लिए सीयूजी नंबर भी आवंटित किया गया है। महिला थाने से एसआइ मधु दुबे को चौकी लालताल, रोरावर के एसआइ मुकेंद्र कुमार को चौकी हुल्लड़ बाजार, इंस्पेक्टर यशपाल सिंह को इंस्पेक्टर कोहिनूर मंच, चंद्रशेखर को थाना कृष्णांजलि, रामकुंवर सिंह को थाना दरबार हाल, इशाक हुसैन को चौकी नानबाई प्लांट, इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौर को थाना जीटी रोड, एसआइ श्रवण कुमार को चौकी जीटी रोड, सौरभ को चौकी सर्कस, मयंक कुमार को चौकी शहंशाह तिराहा, अब्दुल हाशिम को थाना जेल रोड, हरेंद्र कुमार को चौकी जेल रोड, नवीन को चौकी फायर सर्विस, संदीप वर्मा को चौकी बरौला जाफराबाद, शत्रुघन सिंह को चौकी तहसील तिराहा पर तैनात किया गया है। रजिया सुल्ताना को गुंडादमन दल का प्रभारी व नितिन राठी को उनका सहयोगी बनाया गया है। इंस्पेक्टर नुमाइश कोतवाली अश्वनी कौशिक को कंट्रोल रूम के लिए सीयूजी नंबर आवंटित किया गया है। वायरलेस अधिकारी को नुमाइश के सभी थाना चौकियों में वायरलेस सिस्टम सुचारू करने के निर्देश दिए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।