Protest Against Agneepath: अलीगढ़ में नौ कोचिंग सेंटर संचालक, 55 नामजद व 500 अज्ञात पर मुकदमा
Protest Against Agneepath जट्टारी चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह की ओर से नौ कोचिंग सेंटर संचालक इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ मैसेज करने वाले दो लोग 55 नामजद युवक व 400-500 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। ट्रकों को हाईजेक कर लिया।
By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Updated: Sat, 18 Jun 2022 12:48 PM (IST)
अलीगढ़, जागरण संवाददाता। जट्टारी चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह की ओर से नौ कोचिंग सेंटर संचालक, इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ मैसेज करने वाले दो लोग, 55 नामजद युवक व 400-500 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें कहा है कि वह चौकी जट्टारी से चौधरी मैरिज होम मैन रोड पर वाहनों के डायवर्जन ड्यूटी में थे। तभी सूचना मिली कि टप्पल इंटरचेंज पर भीड़ एकत्रित है। भीड़ ने आक्रोशित होते हुए अलग-अलग रास्तों में एक्सप्रेस वे पर चढ़कर वाहनों को तोड़फोड़ करते हुए ट्रकों को हाईजेक कर लिया।
पलवल मार्ग पर ले गए ट्रकट्रकों को पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर ले गए। रास्ते में वाहनों, रोडवेज बसों में तोड़फोड़ व आगजनी करते हुए चौकी जट्टारी पहुंचे। वहां वाहनों में आग लगा दी। इससे चौकी में रखे दस्तावेज जलकर राख हो गए। चौकी में तोड़फोड़ की। इसके बाद उपद्रवी अलीगढ़ की ओर बढ़ने लगे। रास्ते में जो भी वाहन मिले, तोड़फोड़ व आगजनी करते हुए इतवारपुर तिराहे पर पहुंचे। भगदड़ में लोग जूता-चप्पल छोड़कर दुकानों के शटर बंद करके भागे। बाजार बंद हो गया। उपद्रवियों में विनीत, टिंकू, पवन, पुष्पेंद्र, विष्णु, भीमा, पाठक, नितिन, दीपू, अभिषेक, श्याम, नकुल, लाला, सचिन, भागो, ब्रजपाल, जुगेंद्र, राजू, बौबी, लोकेश, अमित, मोहित, अर्जुन, गुरमीत, मनीष, विकास, हरीश, चिंटू, गुरुजी, विपिन, विका, अश्वनी, राहुल, धीरज, विपिन, अमन, खन्ना, प्रेमचंद्र, निगम, धीरज, वेद उर्फ गोलपाल, पुष्पेंद्र, पवन, राहुल, हरीओम, विमल, राकेश, भूपेंद्र, कोशू, अंकित, महेंद्र, सरजीत, सचिन, बंटी, सोनू व 400-500 अज्ञात लोग शामिल थे। ये भी पता चला है कि कोचिंग सेंटरों के संचालकों ने युवकों को साजिश के तहत भेजा। इनमें तिरुपति कोचिंग सेंटर संचालक रामकुमार, केशव चौधरी, गुरुकुल कोचिंग सेंटर संचालक जट्टारी अमित, चौधरी कोचिंग सेंटर संचालक मोहन चौधरी, यंग इंडिया कोचिंग सेंटर संचालक सुधीर शर्मा, केडी इंस्टीट्यूट संचालक गौरव चौधरी, समन्वय कोचिंग सेंटर संचालक विजय उर्फ मोंटी, जीएस कोचिंग सेंटर संचालक पुष्पेंद्र सिंह, गुलिया लाइब्रेरी संचालक केशव चौधरी के अलावा भपेंद्र, पुष्पेंद्र की ओर से इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ उकसाने वाले मैसेज प्रसारित किए गए, जिससे यह हिंसा भड़की। क्षतिग्रस्त वाहनों, जलाए गए वाहनों व चौकी में वाहनों व राजकीय संपत्ति के नुकसान की सही जानकारी कर अलग से लिस्ट तैयार की जा रही है।
पुलिस ने तस्वीरें जारी कींपुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए उपद्रवियों की तस्वीरें भी जारी की हैं। इनके बारे में थाना प्रभारी टप्पल 9454402796, सीओ खैर 9454401242, एसपी देहात 9454401012, एंटी क्राइम हेल्पलाइन 9454402817 पर जानकारी दे सकते हैं।
दूसरे मुकदमे की तैयारीएसपी देहात ने बताया कि एक मुकदमा पुलिस की ओर से दर्ज कराया गया है। वहीं दूसरी तहरीर चेयरमैन की ओर से दी जा रही है, जिनकी गाड़ी में आग लगाई गई थी। इनकी तहरीर पर भी देररात मुकदमा लिखने की तैयारी थी।Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना को लेकर फैलाई जा रहीं कई अफवाह, जानिए- क्या है सच्चाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।