Move to Jagran APP

एक क्‍लिक में पढ़ें अलीगढ़ व आसपास की बड़ी खबरें, जो आज दिनभर चर्चा में रहीं

सावन (श्रावण) मास गुरुवार से शुरू हो रहा है। शिव मंदिरों में भगवान शिव की अराधना करेंगे। दूसरी ओर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा की विवादास्पद टिप्पणी के बाद हिंसा भड़काने के आरोपित आल्ट न्यूज के सह-संस्थापक कर्नाटक के मोहम्मद जुबैर की गुरुवार को हाथऱस कोर्ट में पेशी हुई।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Thu, 14 Jul 2022 06:01 PM (IST)Updated: Thu, 14 Jul 2022 06:56 PM (IST)
एक क्‍लिक में पढ़ें अलीगढ़ व आसपास की प्रमुख खबरें।

Sawan 2022: सावन माह आज से शुरू इस बार पड़ रहे चार सोमवार, ऐसे करें भगवान शिव की आराधना : अलीगढ़, जागरण संवाददाता: सावन (श्रावण) मास गुरुवार से शुरू हो रहा है। शिव मंदिरों में भगवान शिव की अराधना करेंगे। इस बार सावन मास में चार सोमवार पड़ रहे हैं। सावन मास 12 अगस्त को समाप्त होगा। शहर में जीटी रोड स्थित अचल सरोवर के पास अचलेश्वर महादेव मंदिर, खैर रोड पर खेरेश्वर मंदिर, जयगंज में पिपलेश्वर महादेव सहित कई शिव मंदिर हैं। सावन के महीने में इन मंदिरों पर श्रद्धालुओं का सैलाब दिखाई देता है। सावन के महीने को लेकर देर रात तक मंदिरों की सफाई और सजावट होती रही। पढ़ें पूरी खबर

अदालत के आदेश के बाद भी दस साल से बेटियों को नहीं दिया भरण-पोषण, 26 को आरोपित की पेशी : अकराबाद क्षेत्र में रहने वाली दो बेटियों को उनके पिता ने अदालत के आदेश के बावजूद कई सालों से भरण-पोषण भत्ता नहीं दिया। इस पर अदालत ने सख्त रुख अपनाते हुए अतरौली थानाध्यक्ष को आरोपित को गिरफ्तार कर 26 जुलाई को हाजिर करने के आदेश दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर

Alt News के मोहम्मद जुबैर की हाथरस कोर्ट में हुई पेशी, धार्मिक भावना भड़काने का है आरोप :   भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा की विवादास्पद टिप्पणी के बाद हिंसा भड़काने के आरोपित आल्ट न्यूज के सह-संस्थापक कर्नाटक के मोहम्मद जुबैर की गुरुवार को हाथऱस कोर्ट में पेशी हुई। पुलिस की कड़ी सुरक्षा में मोहम्मद जुबैर को लाया गया। जुबैर के खिलाफ जिले के दो अलग-अलग थानों में मामला दर्ज हैं। पढ़ें पूरी खबर

Cyber Police Station: अलीगढ़ में बिना गाड़ी और हाईटेक संसाधन के दौड़ रही साइबर पुलिस : जिले में आनलाइन अपराध जिस तेजी से बढ़े हैं, उस हिसाब से पुलिस के संसाधन नहीं बढ़ पा रहे हैं। साइबर सेल बना हुआ है। यहां कंप्यूटर तो हैं, मगर अपराधियों को पकड़ने में प्रयोग होने वाले हाईटेक संसाधन नहीं हैं। न ही दबिश देने के लिए गाड़ी है। इसके लिए थानों की मदद लेनी पड़ती है। इसके बावजूद साइबर पुलिस खूब दौड़ लगा रही है। रेंज स्तर पर गठित साइबर क्राइम थाने में सेल के मुकाबले संसाधन अधिक हैं। लेकिन, इनके पास भी जो गाड़ी है, वो कंडम हालत में है। फोरेंसिक लैब न होने के चलते इन्हें भी तकनीकी मामलों में लखनऊ व दिल्ली पर निर्भर रहना पड़ता है। पढ़ें पूरी खबर 

अलीगढ़ के टप्पल में अंत्येष्टि स्थल में हो रहा नियमों का अंतिम संस्कार : सरकारी धन के उपयोग में बड़े खेल हो रहे हैं। टप्पल नगर पंचायत क्षेत्र में श्मशान घाट में तो निर्माण के नियमों का ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। बिना टेंडर के ही लाखों रुपये खर्च कर इंटरलाकिंग व टिन शेड लगाया गया है। इसके लिए करीब 12 लाख का एस्टीमेट बना था। यह हाल तब है जब सरकार ने बिना टेंडर कोई काम न कराने के आदेश दे रखे हैं। डीएम ने इसकी जांच का निर्णय लिया है। पढ़ें पूरी खबर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.