Move to Jagran APP

अलीगढ़ में डाक्‍टर व एएनएम निहा खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, कचरे में वैक्‍सीन भरी सिरिंज फेंकने के हैं आरोपी

उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के जमालपुर अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन भरी सिरिंज कचरे में फेंकने के आरोप में एएनएम निहा खान व डाक्‍‍‍टर जेहरा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। साथ ही स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने सेवा समाप्‍त कर दी है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Updated: Sun, 30 May 2021 04:38 PM (IST)
Hero Image
वैक्सीन भरी सिरिंज कचरे में फेंकने के आरोप में एएनएम निहा खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।
अलीगढ़, जेएनएन। उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के जमालपुर अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन भरी सिरिंज कचरे में फेंकने के आरोप में एएनएम निहा खान व डाक्‍‍‍टर जेहरा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। साथ ही स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने सेवा समाप्‍त कर दी है। 

यह है मामला

अलीगढ़ के जमालपुर में अर्बन पीएचसी को वैक्सीन सेंटर बनाया गया है। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित भी मिले हैं। ऐसे में हर दिन 250 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पिछले दिनों वैक्सीन एंड कोल्ड चेन मैनेजर रवेंद्र शर्मा यहां पर निरीक्षण को पहुंचे थे, तो यहां पर वैक्सीन भरी हुई सिरिज कचरे में पड़ी मिली। तत्काल इसकी जानकारी सीएमओ को दी गई। यहां से जांच के आदेश हुए। जांच में केंद्र पर तैनात सभी लोगों के बयान लिए गए हैं। बुधवार को डीएम की तरफ से एएनएम को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। वहीं, सेवा समाप्त करने के निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग को दिए गए। डीएम ने आदेश दिया है कि जांच रिपोर्ट में जिन-जिन लोगों की जो भी लापरवाही पाई जाए, उसी आधार पर मुकदमा भी दर्ज कराया जाए। जांच में आरोप सही पाए जाने पर एएनएम निहा खान व डाक्‍‍‍टर जेहरा  की सेवा समाप्‍त कर दी गई है। साथ ही रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।