Khatu Shyam Nishan Yatra: खाटू श्याम की भक्ति में डूबे सादाबाद के शहरवासी, निशान यात्रा का जगह-जगह स्वागत
हाथरस के सादाबाद में एकादशी के मौके पर नगर के श्रीखाटू श्याम सेवा समिति के तत्वावधान में धूमधाम से खाटू नरेश की निशान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु हाथों में पताका लेकर बाबा की जय जयकार चलते करते हुए चल रहे थे।
By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Updated: Fri, 10 Jun 2022 09:33 AM (IST)
हाथरस, जागरण संवाददाता। हाथरस के सादाबाद में एकादशी के मौके पर नगर के श्रीखाटू श्याम सेवा समिति के तत्वावधान में धूमधाम से खाटू नरेश की निशान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु हाथों में पताका लेकर बाबा की जय जयकार चलते करते हुए चल रहे थे।
खाटू श्याम यात्रा में बांटा शरबतजनपद हाथरस के सादाबाद में मोहल्ला आगरा गेट स्थित श्री महाराजा अग्रसेन सेवा सदन से शुक्रवार की सुबह खाटू श्याम मंदिर समिति द्वारा निशान यात्रा का आयोजन किया गया। विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने के उपरांत निशान यात्रा प्रारंभ की निशान यात्रा महाराजा अग्रसेन सेवा सदन से प्रारंभ होकर कृष्णा टॉकीज, चौक बाजार, जवाहर बाजार, सब्जी मंडी तिराहा, रोडवेज बस स्टैंड होते हुए सादाबाद इंटर कॉलेज से बिजली घर रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर के लिए रवाना हुई। इस दौरान निशान यात्रा का कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं समाजसेवियों द्वारा निशान यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं को मीठा शरबत तथा फ्रूटी आदि प्रदान की गई। निशान यात्रा में भक्तों द्वारा लगाए गए जयकारों से पूरा नगर श्याम मय हो गया। निशान यात्रा खाटू श्याम मंदिर पर जाकर समापन हुई। जहां सभी भक्तों द्वारा अपने हाथों में लगी निशान पताका को बाबा को समर्पित किया। इसके उपरांत मंदिर में भजन कीर्तन तथा पूजा पाठ प्रारंभ हुई।इस दौरान सेवा समिति द्वारा मंदिर में विशाल कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। जिसके तहत पूरे दिन बाबा का संकीर्तन आरती तथा प्रसाद का कार्यक्रम किया जाएगा।
ये रहे मौजूदइस दौरान निशान यात्रा में प्रमुख रूप से रामबाबू वार्ष्णेय, रजत अग्रवाल (खोनू),राहुल जिंदल, सोनू गर्ग, दिनेश वार्ष्णेय, दिनेश चंद्र गुप्ता, विशाल गोयल, सोनू गोयल, उमेश पचौरी सहित बाबा के अनेक भक्त मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।