World Cup में नहीं दिखेगा Rinku Singh का जलवा, चयन न होने पर कोच की प्रतिक्रिया; सोशल मीडिया पर बवाल
World Cup 2023 Rinku Singh टीम इंडिया के लिए आयरलैंड में टी-20 खेलने वाले रिंकू सिंह इन दिनों जबरदस्त फार्म में हैं। फैंस को उम्मीद थी कि उनके बल्ले का जादू भारतीय क्रिकेट टीम के विश्वकप दौरे पर मिलने को मिलेगा। लेकिन टीम इंडिया की घाेषणा के बाद प्रशंसक निराश हुए। रिंकू सिंह इन दिनों यूपी लीग T-20 में खेल रहे हैं।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Tue, 05 Sep 2023 08:09 PM (IST)
World Cup 2023 Rinku Singh- जागरण संवाददाता, अलीगढ़: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम (Indian Team Squad For World Cup 2023) की घोषणा कर दी। इसमें आइपीएल स्टार एवं सिक्सर किंग रिंकू सिंह (Rinku Singh) को शामिल न किए जाने से उनके प्रशंसक मायूस हुए हैं। इंटरनेट मीडिया पर वह अपनी नाराजगी भी व्यक्त कर रहे हैं। स्वजन भी इस फैसले से काफी मायूस हैं।
रिंकू के पिता (Rinku Singh Father) खानचंद ने टीम की घोषणा होने के बाद कहा कि रिंकू सिंह के परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें मौका दिया जाना चाहिए था। टी-20 के अलावा घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आयरलैंड में भी अच्छा प्रदर्शन कर खुद को साबित किया। हमें उम्मीद थी कि वर्ल्ड कप टीम (World Cup Team India) में उन्हें शामिल किया जाएगा।
हालांकि एशियाई खेल के लिए टीम में शामिल होने के बाद से आशंका थी कि उन्हें वर्ल्ड कप में शायद ही मौका मिले। टीम में चयन न होने का एक कारण यह भी है कि रिंकू सिंह को 50 ओवर के एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव (Rinku Singh ODI Debut) नहीं है। ।
कोच बोले, परफॉर्मेंस का लाभ उठाना चाहिए था
अलीगढ़ में रिंकू ने जिस मैदान पर क्रिकेट का ककहरा सीखा, उसके कोच मसूद अमीनी (Rinku Singh Coach Masood Amini) ने कहा कि रिंकू सिंह के प्रदर्शन को देखते हुए उनका टीम में चयन न होना अप्रत्याशित खबर है। शायद चयनकर्ताओं ने वनडे क्रिकेट का अनुभव न होने के कारण ही रिंकू को मौका नहीं दिया है।
जबकि उनकी परफॉर्मेंस का भारतीय टीम को लाभ मिल सकता था। फिलहाल रिंकू सिंह (Rinku Singh) यूपी T-20 के बाद एशियाई खेलों के लिए तैयार हैं। हमें उम्मीद है शीघ्र ही वनडे एवं टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।