Move to Jagran APP

Rinku Singh: रिंकू सिंह को बीसीसीआई से मिला बड़ा तोहफा, लग जाएंगी पाबंदियां, परिजनों में खुशी की लहर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर चुके रिंकू सिंह की किस्मत के सितारे बुलंदियों पर हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रिंकू सिंह से एक साल का करार किया है। उन्हें एनुअल प्लेयर रिटेनरशिप 2023-24 की 30 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। रिंकू भारत की ओर से टी 20 व वनडे मैच खेल चुके हैं। यह करार उनके टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण की राह बनाएगा।

By Vinod Bharti Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 29 Feb 2024 05:39 PM (IST)
Hero Image
Rinku Singh: रिंकू सिंह को बीसीसीआई से मिला बड़ा तोहफा।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर चुके रिंकू सिंह की किस्मत के सितारे बुलंदियों पर हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रिंकू सिंह से एक साल का करार किया है। उन्हें एनुअल प्लेयर रिटेनरशिप 2023-24 की 30 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। 

रिंकू भारत की ओर से टी 20 व वनडे मैच खेल चुके हैं। यह करार उनके टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण की राह बनाएगा। करार की खबर मिलते ही रिंकू के परिजनों व क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

रिंकू के पिता खानचंद ने बताया कि रिंकू ने मोबाइल फोन पर इसकी जानकारी दी। रिटेनरशिप टीम में जगह मिलने के बाद वह बीसीसीआई के विधिवत खिलाड़ी बन गए हैं। 

अलीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अब्दुल वहाब ने बताया कि यह बहुत गर्व की बात है कि बीसीसीआई ने रिटेनरशिप के लिए रिंकू सिंह का चयन किया है। अब बीसीसीआई रिंकू को किसी भी फॉर्मेट में खिला सकती है। करार के बाद रिंकू सिंह पर कुछ पाबंदियां पर लग जाएंगी। वह किसी दूसरे देश की टीम से नहीं खेल सकेंगे।

रिंकू के कोच मसूद अमीनी ने बताया कि रिंकू हर फॉर्मेट में अच्छा खेल रहे हैं। आईपीएल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय टीम में स्थापित होने के लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं। 

जादौन क्रिकेट क्लब के संरक्षक अर्जुन सिंह फकीरा ने बताया कि रिंकू इन दिनों मुंबई में केकेआर का कैंप कर रहे हैं। रिटेनरशिप (सी ग्रुप) में शामिल होने पर काफी खुश दिखाई दिए। उम्मीद है कि वह अब टेस्ट क्रिकेट में भी खेल सकेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।