Move to Jagran APP

Rinku Singh: मां की तमन्ना, 'नीली जर्सी में खेलकर देश का नाम करे ऊंचा', आज भी क्वार्टर में रहते हैं माता-पिता

बेटा केकेआर का स्टार माता-पिता के पास दो मकान फिर भी क्वार्टर में रहना पसंद। अलीगढ़ में जन्मे रिंकू सिंह ने केकेआर टीम को लगातार पांच छक्के मारकर जीत दिलाई तो क्रिकेट प्रेमी खुशी से झूम उठे। घर बधाइयां देने वालों की भीड़ जुटी। मां ने कहा बेटे पर गर्व।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Tue, 11 Apr 2023 02:46 PM (IST)
Hero Image
अलीगढ़ में रिंकू सिंह के घर पर बधाई देने पहुंचे क्रिकेट प्रेमी।
अलीगढ़, जागरण टीम। रिंकू के पिता खानचंद मूलरूप से बुलंदशहर के डिबाई क्षेत्र के गांव दानपुर के हैं। 1985 में वह बहनोई उदयवीर के जरिए काम की तलाश में अलीगढ़ आए थे। शुरू में उन्होंने उदयवीर के बहनोई गिर्राज सिंह के साथ गोविला गैस एजेंसी पर काम शुरू किया। गैस एजेंसी मालिक जीवन गोविला ने खानचंद को एजेंसी परिसर में ही एक कमरे का क्वार्टर रहने के लिए दे दिया। तभी से वह इसी में रहते हैं।

ओजोन सिटी में खरीदा है प्लाट

पहले क्वार्टर की छत पर टिनशेड था। बरसात में पानी टपकता था। रिंकू को कामयाबी मिली तो क्वार्टर की छत पर लिंटर डाला गया। खानचंद के पास अब रामघाट रोड पर दीनदयाल अस्पताल के सामने दो मकान हैं। जहां उनके बेटे रहते हैं। आइपीएल शुरू होने से पहले रिंकू ने ओजोन सिटी में 400 गज का प्लाट खरीदा था। महुआ खेड़ा क्षेत्र में तीन बीघा जमीन भी खरीदी। अब सबकुछ होते हुए भी खानचंद में जरा भी घमंड नहीं है। वह हाकर का काम करते हैं। दो पक्के मकान होते हुए भी क्वार्टर में ही पत्नी के साथ रहना पसंद करते हैं।

ये भी पढ़ें...

Rinku Singh: 'मिठाई खिलाइए, बेटे ने IPL में कमाल कर दिया', सिलेंडर देने निकले रिंकू के पिता तो रोक लिया टेम्पो

मां बोली-बेटे ने सिर गर्व से ऊंचा किया

बेटा ने आज सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। मेरा यही आशीर्वाद है कि वह ऐसे ही खेलता रहे और देश के लिए खेले। रिंकू ने जो मेहनत की, आज उसी का परिणाम है। आगे भी अच्छा खेलेगा। खानचंद, पिता

मेरी इच्छा है कि वह इंडिया की तरफ से भी खेले। हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करे। रिंकू को शुरू से ही क्रिकेट खेलना पसंद था। पिताजी उसे डांटते थे। मैं भी रोकती थी, लेकिन वो कहता था मुझे नहीं पढ़ना, क्रिकेट खेलना है। वीना देवी, मां

ये भी पढ़ें... Rinku Singh: देखे हैं गरीबी के हालात, इसलिए रिंकू सिंह बनवा रहे हास्टल, खेल के साथ खिलाड़ियों को मिलेगी छत

रिंकू सिंह की पारी किसी चमत्कार से कम नहीं। रिंकू ने देश-दुनिया का दिल जीत लिया। रिंकू पर विश्वास बनाए रखने के लिए शाह रूख खान का भी शुक्रिया। आगा यूनुस, कांग्रेस नेता

अलीगढ़ के क्रिकेट सितारे रिंकू सिंह ने पांच छक्के जड़कर केकेआर टीम को रोमांचक मैच में जीत दिला दी। यह अलीगढ़ सहित सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए गर्व की बात है। डा. ललित उपाध्याय, क्रिकेट प्रेमी

Rinku Singh: कभी सिलेंडर बेचते थे पिता, झाडू-पोछा करने की आई थी नौबत, जानें KKR के स्टार की संघर्ष भरी कहानी

विवेक बंसल ने रिंकू के घर पहुंचकर दी बधाई

अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व पूर्व विधायक विवेक बंसल ने सोमवार को रिंकू के घर पहुंचकर उनके पिता खानचंद व मां वीना देवी को बुके भेंटकर बधाई दी। बंसल ने कहा कि वे धन्य हैं, जिन्होंने ऐसी होनहार संतान को जन्म दिया जो आज अलीगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश के क्रिकेट जगत में छाया हुआ है। यहीं जन्मे, पले-बड़े रिंकू ने क्रिकेट खेलते अलीगढ़ का नाम पूरे देश में रोशन किया है। अर्जुन सिंह फकीरा, शालिनी चौहान, सर्वेश कुमार, मसूद अमीनी आदि उपस्थित रहे।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।