'मीरापुर की जीत के लिए खैर जरूरी है...’, जयंत चौधरी ने BJP प्रत्याशी के लिए मांगे वोट, कही ये बड़ी बात
खैर में आयोजित एक सभा में रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के समर्थन में जनसभा की। उन्होंने कहा कि यह चुनाव खैर और मीरापुर जैसे क्षेत्रों के विकास के लिए बेहद अहम है। जयंत चौधरी ने किसानों और युवाओं के हित में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने किसानों के बेटों को नौकरी और प्रशिक्षण के अवसर दिए हैं।
जागरण संवाददाता, खैर (अलीगढ़)। खैर में रविवार को आयोजित एक सभा में रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के लिए वोट मांगे और सरकार से मिल रहे लाभों का जिक्र करते हुए विकास की दिशा में खैर को फिर से जीताने की अपील की। उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों से कहा कि यह चुनाव उनके लिए एक महत्वपूर्ण मौका है और इसमें उनकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है।
जयंत चौधरी ने किसानों और युवाओं के हित में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने किसानों के बेटों को नौकरी और प्रशिक्षण के अवसर दिए हैं, जो पहले कभी संभव नहीं थे। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के नेता अब सम्मानित हो रहे हैं, जो पहले कभी नहीं हुआ। यह चुनाव खैर और मीरापुर जैसे क्षेत्रों के विकास के लिए बेहद अहम है और इस बार हमें अपना वोट भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर को देना होगा।
मीरापुर जीतने के लिए खैर भी जरूरी- जयंत
चौधरी ने आगे कहा कि मीरापुर में रालोद का प्रत्याशी है, लेकिन मीरापुर की जीत खैर की जीत से जुड़ी हुई है। मुख्यमंत्री ने मीरापुर में चुनाव प्रचार किया। जयंत चौधरी ने यह स्पष्ट किया कि मीरापुर जीतने के लिए खैर को जीतना बेहद जरूरी है।इसे भी पढ़ें- UP Bypoll: खूब चढ़ेगा मीरापुर का सियासी पारा, 3 दिन तक बैक टू बैक आने वाले हैं तीन कद्दावर नेता; बदलाव के हिंट
सभा में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर का समर्थन करते हुए कहा, 'सुरेंद्र दिलेर मुरसान के राजघराने से हैं, जहां के राजा महेंद्र प्रताप ने देश की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। महेंद्र प्रताप ने अलीगढ़ में शिक्षा हासिल की और वही उनकी कर्मभूमि रही। एएमयू (अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय) उनकी जमीन पर बना और प्रेम महाविद्यालय भी उन्हीं की देन है। एनडीए सरकार ने ऐसे महापुरुष का सम्मान किया और उनके योगदान को मान्यता दी।'
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।