खैर विधानसभा उपचुनाव 2024: नसीमुद्दीन सिद्दीकी की बैठक में पहुंचे कांग्रेसी, सर्वसम्मति से हुआ ये निर्णय
खैर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए दोनों दलों के नेताओं ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है। प्रत्याशी को जिताने के लिए दोनों दलों के कार्यकर्ता मिलकर काम करेंगे। इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी पूर्व विधायक विवेक बंसल प्रदेश महासचिव व अलीगढ़ प्रभारी कौशलेंद्र यादव शामिल हुए। यूपी विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस ने दस सीटों पर सपा के प्रत्याशी को ही समर्थन दिया है।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। खैर विधानसभा क्षेत्र का उप चुनाव सपा और कांग्रेस एकजुट और मजबूत होकर लड़ेगी। शनिवार को सपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की संयुक्त बैठक में सर्वसम्मिति से निर्णय हुआ कि गठबंधन प्रत्याशी को जिताने के लिए एक-एक कार्यकर्ता चुनाव में होगा।
धनीपुर मंडी स्थित लक्ष्मी धनगर के आवास पर देरशाम दोनों दलों के नेताओं की बैठक हुई। इसमें कांग्रेस के खैर उप चुनाव प्रभारी एवं पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक विवेक बंसल, प्रदेश महासचिव व अलीगढ़ प्रभारी कौशलेंद्र यादव, युवा कांग्रेस के महासचिव आनंद बघेल, पूर्व प्रत्याशी गौरांगदेव चौहान मुख्य रूप से उपस्थित हुए। वहीं, सपा से जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर के साथ वरिष्ठ नेता अश्विनी शर्मा, बादशाह खान, शान मियां, जयकुमार सिंह जैकी ठाकुर, विजय सैनी, मनोज सैनी, चौधरी जय सिंह प्रजापति, आईपी कश्यप, दिनेश यादव, केपी यादव उपस्थित रहे।
गठबंधन को मजबूत करें
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि गठबंधन में यह सीट कांग्रेस को मिली है। अब कांग्रेस और सपा के एक-एक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि वह सबकुछ भूलकर चुनाव की तैयारी में जुट जाए। चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को जिताकर प्रदेश में गठबंधन को मजबूती प्रदान करें, ताकि आगामी चुनावों में भाजपा का सूपड़ा साफ किया जा सके। सपा जिलाध्यक्ष व अन्य नेताओं ने कहा कि पूरा संगठन गठबंधन प्रत्याशी के साथ खड़ा है।पूर्व मंत्री ने दावेदारों को बुलाया
शहनाई मैरिज होम में पू्र्व नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पार्टी नेताओं के साथ चुनाव की रणनीति तैयार की। बैठक में समस्त 22 दावेदारों को बुलाया। स्पष्ट कहा कि टिकट किसी एक को ही मिलेगा। जिसे भी टिकट मिले, बाकी को उसे जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक देनी है। दावेदारों ने जोर देकर कहा कि प्रत्याशी पार्टी का ही कार्यकर्ता होना चाहिए। बाहरी व्यक्ति को टिकट नहीं मिलना चाहिए। हाईकमान का जो भी आदेश होगा, उसका भी पालन किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः UP Politics: विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस नेता अरशद राणा ने बदला पाला, एआईएमआईएम का दामन थामा
ये भी पढ़ेंः खाना खाकर सोया था परिवार, तभी रात में आई ऐसी आवाज कि खुल गई नींद; बेडरूम में विशालकाय मगरमच्छ देखकर मची भगदड़
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।