अलीगढ़ में फेल हुई स्कूली बस की स्टेयरिंग, सवार थे 40 बच्चे; ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
अलीगढ़ में एक स्कूली बस की स्टेयरिंग फेल होने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बस में 40 बच्चे सवार थे। चालक की सूझबूझ से बस सड़क किनारे गड्ढे में उतर गई और बड़ा हादसा टल गया। बस यूनियन पब्लिक स्कूल सासनी हाथरस की थी।बस सड़क किनारे गड्ढे में धंसकर रुक गई। हादसा टलने के बाद ड्राइवर ने राहत की सांस ली।
संवाद सूत्र, विजयगढ़। थाना अंतर्गत स्कूली बच्चों के कुछ समय होश उड़े हुए थे, तथा चीखने लगे थे। जब स्कूली बस की अचानक स्टेरिंग फेल हो गई थी, तथा खाई की ओर जा रही थी। जानकारी के अनुसार हाथरस जिले के सासनी स्टेशन के पास यूनियन पब्लिक स्कूल की बस सुबह कस्बा क्षेत्र से लगभग 40 बच्चों को लेकर विद्यालय की ओर जा रही थी, सासनी मार्ग पर स्थित गांव थिरामई के पास अचानक स्टेरिंग फेल हो गई।
चालक ने पता चलते ही सूझबूझ का परिचय देते हुए ब्रेक लगाए, लेकिन तब तक बस का अगला पहिया सड़क किनारे एक गड्ढे में धंस गया। बबूल के एक पेड़ के कारण बस पलटने से बच गई, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। तथा स्कूली बच्चों को सुरक्षित बस में से निकाल लिया गया उस समय बस में सवार स्कूली बच्चे घबरा रहे थे तथा चीख पुकार मच गई।
जब बस रुक गई, तो चालक परिचालक भय के कारण फरार हो गए तथा विद्यालय को सूचना देकर दूसरी बस द्वारा ननिहालों को स्कूल भेजा गया। मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई थी, जेसीबी के माध्यम से बस को गड्ढे से निकलवाया गया। सूचना पर बच्चों के अभिभावकों में भी अफरा तफरी फैल गई लेकिन बच्चों को सही सलामत पाकर वापस हो गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।