Move to Jagran APP

School Closed In UP: बढ़ते पॉल्यूशन का असर; अलीगढ़ में आठवीं तक के स्कूलों में छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश

School Closed In Aligarh Today अलीगढ़ शहर में आज धुंध-प्रदूषण ठंड के कारण आठवीं कक्षा तक अवकाश किया गया है। डीएम ने नगर निगम की सीमा अंतर्गत स्कूलों के लिए जारी किए निर्देश।शिक्षक संगठनों ने ग्रामीण क्षेत्र में अवकाश घोषित न करने पर जताई हैरानी। स्कूलों में हुए अवकाश के बाद छोटे बच्चों और अभिभावकों को आज राहत मिली है।

By Vinod BhartiEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Tue, 28 Nov 2023 11:57 AM (IST)
Hero Image
Aligarh School Closed: धुंध-प्रदूषण, ठंड के कारण आठवीं कक्षा तक अवकाश
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। मौसम में अचानक बदलाव हुआ है। वातावरण में धुंध और प्रदूषण तो पहले से ही, ठंड में वृद्धि हो गई है। जिलाधिकारी ने स्कूल जाने वाले बच्चों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत मंगलवार का अवकाश घोषित कर दिया है।

बीएसए डा. राकेश कुमार सिंह ने समस्त स्कूल संचालकों को अवकाश संबंधी निर्देश भेज दिए हैं। हालांकि, शैक्षिक संगठनों ने ग्रामीण क्षेत्रों में अवकाश घोषित न करने पर हैरानी व्यक्त की है। ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में भी अवकाश की मांग की है।

डीएम ने दिए आदेश

जिलाधिकारी इंद्रविक्रम सिंह ने नगर निगम की विस्तारित सीमा के अंतर्गत संचालित समस्त परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त व अन्य सभी बोर्ड के विद्यालयों में अध्ययनरत नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों का अवकाश रखने के निर्देश दिए हैं। उधर, धुंध और प्रदूषण के आधार पर केवल नगरीय क्षेत्र में अवकाश घोषित किए जाने पर शैक्षिक राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त की है।

ये भी पढ़ेंः Weather Update Agra: मौसम में तेजी से आया बदलाव; तापमान गिरने से सर्दी बढ़ी; बूंदाबांदी से 'सांस लेने लायक हुई शहर की हवा'

ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की भी चिंता करें अधिकारी

अध्यक्ष डा. राजेश चौहान व जिला महामंत्री सुशील कुमार शर्मा ने बीएसए को दिए पत्र में कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में शहर से अधिक धुंध, प्रदूषण और ठंड पड़ती है। ऐसे में जिलाधिकारी को ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति भी संवेदनशील नहीं होना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के पास ठंड से बचाव के संसाधन भी कम होते हैं, फिर भी नगर निगम क्षेत्र में पढ़ने वाले बच्चों से अधिक सहानुभूति तर्ग संगत नहीं है।

ये भी पढ़ेंः Mathura News: श्रीकृष्ण जन्मस्थान के मंदिरों का समय बदला; देशी नुस्खा दे रहा अविचल गिरिराजजी को सर्दी से राहत

पदाधिकारियों ने यहां तक कहा कि सभी अधिकारियों के बच्चे नगर निगम क्षेत्र के विद्यालयों में पढ़ते हैं, यदि आदेश इसी को ध्यान में रखते हुए जारी किए जाते हैं तो उचित नहीं। संगठन नगर निगम व ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर समान रूप से चिंतित हैं और समान व्यवहार की मांग करता है। अत: ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में भी मंगलवार को अवकाश घोषित किया जाए। मुख्यमंत्री को भी पत्र की प्रतिलिपि भेजी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।