UP News: ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छूटा स्पंज, दो बेटियां हुईं; फिर उठने लगा दर्द
अलीगढ़ के बौनेर स्थित निजी अस्पताल से दो मामले सामने आ गए हैं पहले केस में दो घंटे चले आपरेशन के दौरान घुटने की कटोरी निकाल ली गई। दूसरे मामले में प्रसव के दौरान महिला के पेट में स्पंज छोड़ने का आरोप लगा है। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित इन मामलों को लेकर डीएम विशाख जी. ने सीएमओ को जांच करने के निर्देश दिए हैं।
दूसरा मामला
आरोप पूरी तरह निराधार हैं। दुर्घटना में प्रदीप के घुटने के कई टुकड़े हो चुके थे। तब आपरेशन कर घुटना निकाला गया। स्वजन को यह बात बताई गई थी। आर्थो सर्जन डा. वीके गुप्ता, एनेस्थेटिक राधारानी, अटेंडेंट संजय से सहयाेग से आपरेशन हुआ। मरीज की बहन दूसरे हास्पिटल में कार्यरत है। द्वेषपूर्ण भावना से शिकायत की गई है। दूसरा मामला 10 माह पुराना है। तब आपरेशन से महिला के जुड़वा बच्चे हुए थे। इसके बाद महिला अस्पताल नहीं आई। इस बीच किसी अन्य अस्पताल में उसका आपरेशन हुआ था। 15 दिन पहले महिला के स्वजन का फोन आया और आपरेशन के दौरान तौलिया पेट में छोड़ने का आरोप लगाने लगे। किसी भी जांच के लिए मैं तैयार हूं। - डा. धर्मेंद्र चौधरी संचालक, शिव महिमा अस्पताल, बौनेर
ये भी पढ़ें -प्रकरण संज्ञान में आया है। टीम गठित कर जांच कराई जाएगी। इस संबंध में निर्देश दिए जा चुके हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई होगी। - डा. नीरज त्यागी, सीएमओ