Move to Jagran APP

डासना पीठाधीश्वर ने गांधी को बताया गद्दार और कहीं कई अशोभनीय बातें

30 जनवरी को महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने के बाद फरार हिंदू महासभा सचिव पूजा शकुन पांडे के कार्यालय पर रविवार को डासना पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद ने गांधी गद्दार बताया।

By Nawal MishraEdited By: Updated: Sun, 03 Feb 2019 09:52 PM (IST)
डासना पीठाधीश्वर ने गांधी को बताया गद्दार और कहीं कई अशोभनीय बातें
अलीगढ़, जेएनएन। 30 जनवरी को महात्मा गांधी जी के पुतले को गोली मारने के बाद फरार चल रहीं हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडे के कार्यालय पर रविवार को डासना पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद ने गांधी गद्दार बताया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने गांधीजी के बारे में कई अशोभनीय बातें कहीं। बोले, नाथूराम गोडसे पूजनीय है। डासना पीठाधीश्वर ने कहा कि गांधी की वजह से देश का बंटवारा हुआ। पुतले को गोली मारने के मामले में पूजा शकुन पांडेय, उनके पति अशोक पांडे व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करना गलत है। पूजा शकुन व अन्य को पुलिस लगातर प्रताडि़त कर रही है। देश में गांधी से ज्यादा गाडसे के समर्थक हैं, लेकिन राजनीति के चलते कोई बोलना नहीं चाहता। मुख्यमंत्री योगी के गुरू की पिस्टल से गांधी जी की हत्या हुई थी। अगर पूजा को इंसाफ न मिला तो संत अनशन करने को मजबूर होंगे।

पूजा शकुन की गतिविधियों पर नजर

महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने के मामले में फरार चल रही पूजा शकुन पांडेय की गतिविधियों पर अलीगढ़ खुफिया तंत्र ने नजर रखनी शुरू कर दी है। शिवशक्ति धाम डासना के सन्यासी भी पूजा के समर्थन में उतर आए हैं। गिरफ्तारी पर अनशन का भी एलान कर दिया है। ऐसे में एलआइयू, इंटेलीजेंस की टीमें सोशल मीडिया पर ही निगरानी रखे हुए हैं। पूजा और उनके पति अशोक पांडेय ने कोर्ट में सरेंडर के लिए अर्जी दाखिल कर दी है।

पूजा की गिरफ्तारी पर आंदोलन की धमकी 

अखिल भारत हिंदू महासभा की कथित राष्ट्रीय सचि. पूजा शकुन पांडेय और उनके पति को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं सकी। दोनों की गतिविधियां खुफिया तंत्र के निशाने पर हैं। हालांकि पूजा व उनके पति अशोक पांडेय ने कोर्ट में सरेंडर अर्जी दाखिल की है। इधर, रविवार को अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानंद सरस्वती ने अलीगढ़ में पत्रकार वार्ता में एलान किया कि पूजा की जमानत पर पुलिस ने रोड़े अटकाए तो संत समाज आंदोलन करेगा।

 पूजा सोमवार को कर सकती कुंभ स्नान 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारकर दहन करने के मामले में अब तक पांच लोग जेल भेजे जा चुके हैं। एक को अंतरिम जमानत मिल गई। पुलिस ने धारा- 82 के तरह कुर्की का नोटिस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इधर, पूजा व उनके पति अशोक पांडेय ने कोर्ट में सरेंडर अर्जी दाखिल की है, जबकि इनकी गतिविधियां खुफिया तंत्र के निशाने पर हैं। लगातार निगाह रखी जा रही है। सूत्रों का कहना है कि पूजा सोमवार को कुंभ में शाही स्नान में भाग ले सकती हैं। पत्रकार वार्ता में हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा ने कहा कि प्रशासन ने जिस तरह से हिंदू महासभा का नाम बताकर एक फर्जी एफआइआर डॉ. पूजा के खिलाफ  दर्ज की है, वह जल्दबाजी में की गई कार्रवाई है। उन्होंने डॉ. पूजा को  वास्तविक पदाधिकारी बताते हुए पत्र एसपी सिटी को दिया। 

पूजा शकुन की गतिविधियों पर नजर

महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने के मामले में फरार चल रही पूजा शकुन पांडेय की गतिविधियों पर अलीगढ़ खुफिया तंत्र ने नजर रखनी शुरू कर दी है। शिवशक्ति धाम डासना के संन्यासी भी पूजा के समर्थन में उतर आए हैं। गिरफ्तारी पर अनशन का भी एलान कर दिया है। ऐसे में एलआइयू, इंटेलीजेंस की टीमें सोशल मीडिया पर ही निगरानी रखे हुए हैं। पूजा और उनके पति अशोक पांडेय ने कोर्ट में सरेंडर के लिए अर्जी दाखिल कर दी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।