Move to Jagran APP

UP News: अलीगढ़ में मॉब लिंचिंग के बाद बवाल, पुलिस के सामने युवकों ने बरसाए पत्थर, दुकानों व घरों पर लगे पलायन के पोस्टर

Aligarh News गांधीपार्क क्षेत्र के मोहल्ला रंगरेजान मामू भांजा में मंगलवार देररात कपड़ा व्यापारी के घर में घुसे एक युवक की लोगों ने लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। इससे उसकी मृत्यु हो गई। इससे गुस्साए युवक के स्वजन व अन्य लोगों ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर शव रखकर जमकर हंगामा किया था। सुबह पुलिस ने व्यापारी गिरफ्तारी किए तो बाजार बंद कर दिया गया।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 19 Jun 2024 03:23 PM (IST)
Hero Image
Aligarh News: अलीगढ़ में बवाल के दौरान मौजूद पुलिसबल।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। गांधीपार्क क्षेत्र के मोहल्ला रंगरेजान मामू भांजा में कपड़ा व्यापारी के घर में घुसे युवक की पीट−पीटकर हत्या के बाद तनाव पैदा हो गया है। पुलिस द्वारा चार लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में हिंदुओं ने मामू भांजा बाजार बंद कर दिया।

व्यापारियों ने कहा, कि पुलिस ने व्यापारियों की गिरफ्तारी गलत तरीके से की है। दूसरी तरफ मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके स्वजन को सौंप दिया। तनाव को देखते हुए ऊपरकोट, सब्जी मंडी बाजार इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पुलिस के सामने फेंके पत्थर

बुधवार सुबह जब मृतक का शव लाया गया तो हंगामा और बवाल की आशंका पर भारी पुलिस तैनात थी। इसी दौरान ऊपर कोट पर पथराव कर दिया। आरोप है कि कुछ युवकों ने पत्थर फेंके हैं। पुलिस ने मौके से उन्हें खदेड़ दिया। वहीं पत्थरों को भी हटाया गया है। मदार गेट की हंडे वाली गली की मस्जिद पर किसी ने पत्थर फेंके हैं। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पलायन के लगाए पोस्टर

पुलिस द्वारा व्यापारियों को गिरफ्तार करने के बाद मामू भांजा, राधा मोहन मंदिर के पीछे मकन व दुकानों पर व्यापारियों ने पलायन के पोस्टर भी लगा दिए हैं।

ये भी पढ़ेंः Saharanpur: मजदूरी के पैसे मांगने पर युवक को दी अजब-गजब सजा, भरी पंचायत में कान पकड़वाकर लगवाई उठक-बैठक

ये भी पढ़ेंः ...तो मुजफ्फरनगर में इसलिए हारे संजीव बालियान!, कारण जानने पहुंचे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष को पदाधिकारियों ने बताई वजह

ये था मामला

मंगलवार देर रात मामू भांजा मोहल्ला रंगरेजान निवासी मुकेश चंद्र मित्तल के घर में झीने के रास्ते से एक युवक घुस रहा था। तभी शोर मचाने पर लोगों ने उसे दबोच लिया। इसके बाद चोरी के शक में युवक की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। घटना का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ, जिसमें कुछ लोग उसे पीटते दिख रहे हैं। पुलिस के आने पर युवक बेहोश हो गया।

दारोगा ने उसे कंधे पर कंधे पर उठाया और गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। वहां मृतक के स्वजन के अलावा सपा बसपा के नेता आ गए। उन्होंने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके विरोध में अब व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।