Move to Jagran APP

Aligarh Muslim University : मारपीट मामले में कश्मीरी छात्र का निलंबन अभी नहीं, जांच रिपोर्ट का इंतजार

Aligarh Muslim University बीते दिनों एएमयू में क्रिकेट मैच के दौरान घायल कश्‍मीरी छात्र का इलाज जेएन मेडिकल कालेज में चल रहा है। उसका निलंबन अभी नहीं किया गया है ऐसे में सभी की निगाहें जांच समिति की रिपोर्ट पर टिकी हुयी हैं।

By Anil KushwahaEdited By: Updated: Mon, 21 Nov 2022 12:22 PM (IST)
Hero Image
एएमयू में क्रिकेट मैच को लेकर मारपीट के मामले में सभी की नजरें अब जांच समिति पर टिकी हैं।
अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Aligarh Muslim University : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के नदीम तरीन हाल में क्रिकेट मैच को लेकर छात्रों में हुई मारपीट के मामले में सभी की नजरें अब जांच समिति पर टिकी हैं। समिति की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। एएमयू का कहना कि मारपीट में घायल हुए कश्मीर के छात्र का जेएन मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। उसे अभी निलंबित नहीं किया गया है।

पढ़ें पूरी खबर : Aligarh News : क्रिकेट में मारपीट को लेकर कश्मीरी छात्र के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत, एएमयू ने बनाई जांच समिति

क्रिकेट खेलने के दौरान हुई थी मारपीट

नदीम तरीन हाल में में बीटेक की पढ़ाई करने वाले छात्र शोभित और कश्मीर निवासी छात्र साजिद में क्रिकेट खेलने के दौरान मारपीट हो गई थी। सिर में बैट से साजिद घायल हो गया था। उसका जेएन मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। एएमयू प्रशासन ने शोभित को घटना वाले दिन ही निलंबित कर दिया था। उसके खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। जिसके आधार पर पुलिस ने शोभित को जेल भेज दिया। बाद में शोभित के पिता ने साजिद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। था।

इसे भी पढ़ें : Aligarh: AMU छात्रों में क्रिकेट खेलने को लेकर मारपीट, एक ICU में भर्ती; आरोपित छात्र निलंबित

तीन सदस्‍यीय जांच कमेटी गठित

उधर एएमयू प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के लिए प्रो. हशमत अली खान की अगुवाई में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। कमेटी में प्रो. अरशद हुसैन खान और अजय बिसरिया भी शामिल किया गया है। एएमयू ने शोभित को निलंबित कर उसके कैंपस प्रवेश पर बैन लगाया गया है। साजिद पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। एएमयू प्राक्टर प्रो. एम वसीम अहमद ने बताया कि शोभित को निलंबत कर कैंपस बैन कर दिया गया है। छात्र साजिद पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। उसका जेएन मेडिकल कालेमज में इलाज चल रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।