Move to Jagran APP

आज से दौडेंगी दैनिक यात्रियों की उम्मींद की ईएमयू पैसेंजर ट्रेन, जेब पर पड़ेगा भार Aligarh news

कोरोना संक्रमण के चलते करीब 11 माह से बंद पड़ी ईएमयू पैसेंजर ट्रेनों का अलीगढ़ व हाथरस से आज एक मार्च से संचालन होगा। बंदिशों के बीच मुसाफिर इन ट्रेनों में सफर कर सकेंगे। हालांकि सफर के बदले उन्हें अपनी जेब ढ़ीली करनी होगी।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Mon, 01 Mar 2021 06:10 AM (IST)Updated: Mon, 01 Mar 2021 07:11 AM (IST)
1 माह से बंद पड़ी ईएमयू पैसेंजर ट्रेनों का अलीगढ़ व हाथरस से आज एक मार्च से संचालन होगा।

अलीगढ़, जेएनएन : कोरोना संक्रमण के चलते करीब 11 माह से बंद पड़ी ईएमयू पैसेंजर ट्रेनों का अलीगढ़ व हाथरस से आज एक मार्च से संचालन होगा। बंदिशों के बीच मुसाफिर इन ट्रेनों में सफर कर सकेंगे। हालांकि सफर के बदले उन्हें अपनी जेब ढ़ीली करनी होगी और एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों के बराबर ही किराया देना होगा। अलीगढ़ जंक्शन से दोनों ट्रेनों का संचालन प्लेटफार्म संख्या पांच से होगा। रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के स्टेशन पर ठहराव की समय सारिणी भी जारी कर दी है। 

बीते वर्ष मार्च में लगा था लाकडाउन

रेलवे ने 22 मार्च 2020 से कोरोना संक्रमण व संपूर्ण भारत में लाकडाउन घोषित होने के बाद ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। हालांकि एक जून से कुछ ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया था। पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हो सका था। इससे दैनिक यात्रियों, नौकरीपेशा लोगों के अलावा लोकल स्टेशनों से सफर करने वाले यात्रियों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। 

समय सारिणी घोषित 

रेलवे ने ईएमयू पैसेंजर ट्रेनों की समय सारिणी जारी की है। हाथरस किला स्टेशन से पुरानी दिल्ली तक संचालित होने वाली ईएमयू पैसेंजर ट्रेन सुबह 06:10 बजे चलकर सासनी, मडराक, दाउद खां के बाद 06:47 बजे अलीगढ़ स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन महरावल, कुलवा,सोमना स्टेशन होते हुए सुबह 10 बजे दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन वापसी में शाम 05:55 बजे चलकर रात 08:40 बजे अलीगढ़ स्टेशन पहुंचेगी। हाथरस में रात 09:20 बजे पहुंचेगी। अलीगढ़ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ईएमयू पैसेंजर ट्रेन सुबह 06:20 बजे चलेगी जो 09: 25 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। नई दिल्ली से शाम 06:20 पर चलकर रात 09:10 बजे अलीगढ़ स्टेशन पहुंचेगी।

ट्रेन संचालन पर स्टेशन अधीक्षक का स्वागत 

दैनिक रेल यात्री संघ के पदाधिकारियों ने रविवार को स्टेशन अधीक्षक डीके गौतम का ईएमयू पैसेंजर ट्रेनों का संचालन कराने को लेकर स्वागत किया। संघ के सचिव अरविंद तिवारी ने कहा कि स्टेशन अधीक्षक के प्रयासों का नतीजा है कि ईएमयू ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो सका है। इस मौके पर कमलकांत पाठक, डीके शर्मा, सुशील गौतम, सरदार दलजीत सिंह, एसके गौतम, बलबीर गौतम, बृजेश गौतम व डिप्टी स्टेशन अधीक्षक मुकेश गांधी मौजूद रहे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.