Move to Jagran APP

मौसम के बदलते मिजाज के साथ बाजार ने पकड़ी रफ्तार, कूलर पंखा के बाजार में गरमाहट Aligarh news

मौसम के बदलते हुए मिजाज के साथ बाजार ने भी अपनी रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को जब त्वचा को झुलसाने वाली गर्मी ने राहगीरों को पसीना-पसीना कर दिया तो सूरज के सख्त होते तेवरों ने कूलर व पंखा के बाजार में गरमाहट ला दी।

By Anil KushwahaEdited By: Updated: Wed, 07 Apr 2021 01:13 PM (IST)
Hero Image
कूलर निर्माता कंपनी हरकुट ने इस साल हनी कम पैड कूलर बाजार में उतारा है।
अलीगढ़, जेएनएन : मौसम के बदलते हुए मिजाज के साथ बाजार ने भी अपनी रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को जब त्वचा को झुलसाने वाली गर्मी ने राहगीरों को पसीना-पसीना कर दिया तो सूरज के सख्त होते तेवरों ने कूलर व पंखा के बाजार में गरमाहट ला दी। रेलवे रोड, बारहद्वारी, आगरा रोड, रामघाट रोड पीएसी स्थित शोरूमों पर ग्राहकों की भीड़ लग रही है। कूलर निर्माता कंपनी हरकुट ने इस साल हनी कम पैड कूलर बाजार में उतारा है। यह लोगों को चिपचिपाहट से निजात दिलाएगा। साथ ही शाक्ड प्रूफ कूल्स जैसे उपकरणाें के जरिए बिजली के खतरे से बचाने के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इन्वर्टर से चलने वाला विंडो एसी लुक वाला कूलर ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है। ब्रांडेड कंपनियों के एसी व पंखों की भी बाजार में मांग है। रेफ्रिजरेटर की तमाम वैरायटी बाजार में मिलेंगी। पिछले साल कोरोना संकट के चलते कूलर, पंखा, एसी, रेफ्रिजरेटर सहित गर्मियों में ठंठक पहुंचाने वाले घरेलू उत्पादनों की बिक्री नहीं हो सकी थी। कंपनियों से बुकिंग के आर्डर भी कैंसिल करा दिए गए थे। लाकडाउन के चलते पिछला सीजन बुरी तरह पिटा था।

बाजार में खरीदारी का डबल धमाका

इस बार बाजार में खरीदारी का डबल धमाका है। गर्मियों के चलते लोग इन घरेलू उत्पादों की खरीदारी करने के लिए निकल पड़े हैं। वहीं शादियों में बेटियों को उपहार में दिए जाने के लिए भी इन उत्पादों की बिक्री जमकर हो रही है। बाजार में गर्मियों के सीजन की शुरूआत अच्छी हो रही है।

महंगे रा मैटीरियल ने बढ़ा दी कीमतें

स्थानीय कंपनियों के कूलरों पर 10 से 15 फीसद तक रेट बढ़ गए हैं। वहीं ब्रांडेड कंपनियों ने भी पांच से 20 फीसद तक रेट बढ़ा दिए हैं। इस महंगाई के पीछे आयरन फ्रेश सीट, दस्ती चादर, कापर, बिजली के तार आदि पर 10 से 20 फीसद की बढ़ोतरी हुई है।

इनका कहना है

कोरोना संकट के चलते पिछला सीजन काफी मंदा रहा था। इस बार शुरूआत अच्छी हो रही है। हमारी कंपनी ने पाउडर कोटेड कूलर, हनी कम पैड कूलर बाजार में उतारा है।

- अंकुर हरकुट, कूलर निर्माता

पिछले साल कूलर नहीं खरीद सके थे। इस बार हनी कम पैड कूलर पसंद आया है। बाजार में इसकी कीमत 12 हजार रुपये है। पानी मीटर के साथ पैड तीन साल तक काम करेंगे।

- संगीता वार्ष्‍णेय, ग्राहक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।