Aligarh: बेटे की चाहत में साफ्टवेयर इंजीनियर ने किया पड़ोसी के बच्चे का अपहरण
Aligarh बेटा न होने से टूट चुकी एक महिला ने पड़ोसी के बेटे का अपहरण कर लिया। बच्चे को लेकर वह कई शहरों से गुजरती हुई अजमेर पहुंच गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व लोगों से मिले सुराग के आधार पर महिला व उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है।
By Mohammad Aqib KhanEdited By: Updated: Mon, 01 Aug 2022 12:31 AM (IST)
अलीगढ़, जागरण संवाददाता: बेटा न होने से टूट चुकी एक साफ्टवेयर इंजीनियर महिला ने पड़ोसी के बेटे का ही अपहरण कर लिया। बच्चे को लेकर वह कई शहरों से गुजरती हुई अजमेर पहुंच गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व लोगों से मिले सुराग के आधार पर महिला व उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। बच्चा सकुशल बरामद किया है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा में किराए के मकान पर रह रहा पप्पू उर्फ मुर्तजा एक जिम में नौकरी करता है। मूल रूप से वह सासनी गेट क्षेत्र के काले की सराय, बाबरी मंडी का रहने वाला है।
एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि पप्पू की शादी आठ साल पहले साफ्टवेयर इंजीनियर वंदना रावल से हुई थी। इस पर पांच साल की एक बेटी है, बेटा नहीं है। इस कारण उसका पति उसे प्रताड़ित करता था। ताने भी मारता था।
इसके चलते महिला के मन में मोहल्ले में ही किराए के मकान में रहकर मजदूरी करने वाले मशकूर के पांच साल के बेटे को देखकर लालसा बढ़ गई। पुत्र की कमी को पूरा करने के लिए महिला के पति पप्पू ने बच्चे के अपहरण की योजना बनाई। इसके तहत वंदना 21 जुलाई को पड़ोसी के बेटे व अपनी बेटी को लेकर चली गई।
पति घर पर ही रहा। उसे कुछ दिन बाद अलीगढ़ से जाना था। बेटा गायब होने की मशकूर ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस को जांच के दौरान गांधी पार्क बस अड्डा पर सीसीटीवी कैमरे में महिला बच्चे को ले जाती नजर आई। हाथरस के सिकंदराराऊ रेलवे स्टेशन पर भी महिला कैमरे में दिखी। मोबाइल से उसकी लोकेशन अजमेर (राजस्थान) में मिली। जहां से पुलिस ने महिला को पकड़ लिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।