दिल्ली से भटका युवक अलीगढ़ पहुंचा, आरपीएफ ने स्वजन से मिलाया
दिल्ली से गलती से ट्रेन में बैठकर चला आया था।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : दिल्ली से गलती से ट्रेन में भटक कर पहुंचे मानसिक रूप से बीमार मध्य प्रदेश के एक युवक को आरपीएफ ने उसके स्वजन तक पहुंचा दिया। युवक प्रदेश स्तरीय खिलाड़ी रहा है। आरपीएफ इंस्पेक्टर सीएस तोमर ने बताया कि सोमवार रात एएसआइ ओमवीर सिंह व कांस्टेबल देवकीनंदन मीणा सीसीटीवी कंट्रोल रूम की निगरानी कर रहे थे। तभी प्लेटफार्म संख्या सात पर एक बैंच के नीचे काले रंग का बैग लावारिस अवस्था में दिखाई पड़ा। पास ही एक युवक चहल-कदमी कर रहा था और परेशान दिखाई पड़ रहा था। इस पर बैग की तलाशी लेने पर उसमें लैपटाप, हैडफोन, पढ़ाई की किताबें, स्कूली दस्तावेज व खेलकूद प्रतियोगिताओं से जुड़े हुए प्रदेश स्तरीय प्रमाण पत्र रखे हुए मिले। युवक ने खुद को जबलपुर (मध्य प्रदेश) के साउथ सिविल लाइन क्षेत्र निवासी वैभव गुप्ता बताया। युवक के बताए गए पते की जबलपुर सिटी पुलिस के जरिए पुष्टि की गई। पिता अशोक कुमार गुप्ता से मोबाइल फोन पर संपर्क किया गया तो बताया कि बेटा वैभव मानसिक रूप से बीमार चल रहा है और तैराकी आदि प्रतियोगिताओं में प्रदेश स्तरीय खिलाड़ी रहा है। पिता ने बताया कि वह प्रयागराज स्टेशन तक आ जाएंगे। आप बेटे को किसी तरह वहां तक भिजवा दें। वैभव गुप्ता को रीवा एक्सप्रेस से प्रयागराज तक पहुंचाया गया। पिता ने इसके लिए आरपीएफ की सराहना की है।
.....