Move to Jagran APP

Aligarh News : अलीगढ़ में तीन मंजिला भवन जमींदोज, मलबे में दबकर एक की मौत, तीन लोग घायल

Aligarh News शहर के ऊपरकोट में शुक्रवार की देर रात एक तीन मंजिला मकान गिर गया जिसके नीचे आकर भवन स्‍वामी की मौत हो गयी जबकि मलबे में दबे तीन लोगों को बाहर निकाल लिया गया। हादसे में भवन के बगल की एक दुकान भी चपेट में आ गयी।

By Jagran NewsEdited By: Anil KushwahaUpdated: Sat, 15 Oct 2022 08:28 AM (IST)
Hero Image
ऊपरकोट में मकान गिरने के बाद रातभर चला बचाव कार्य। सौजन्‍य: जागरण
अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Aligarh News : शहर के घनी आबादी वाले ऊपरकोट क्षेत्र में शुक्रवार रात को बड़ा हादसा हुआ। यहां तीन मंजिला भवन गिर गया। बगल में एक दुकान भी इसकी चपेट में आ गई। मलबे में राहगीर समेत कई लोग दब गए। इसमें से तीन लोगों को निकाल लिया गया, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि भवन स्‍वामी शारिक ताले वाले का शव सुबह चार बजे मिला। 

बचावकर्मियों को सुबह मिली कामयाबी

मोहम्मद अली रोड पर शीशे वाली मस्जिद के पास सुनट चौक निवासी शाकिर ताले वाले का तीन मंजिला मकान हैं। यहां शाकिर अकेले रहते हैं। शाकिर का पहले ताले का कारोबार था। फिलहाल मकान में ही रेडीमेट कपड़े की दुकान चलाते हैं। गोदाम अभी भी है। मकान के बाहर सड़क पर फड़ लगती हैं, जो रात करीब साढ़े आठ बजे तक उठ चुकी थीं। करीब सवा नौ बजे कुछ लोग रोज की तरह वहां बैठे थे। तभी तीन मंजिला मकान भर- भराकर नीचे आ गिरा। इसकी चपेट में बराबर में आदिल की ताले की दुकान भी चपेट में आकर गिर गई। घायलों में शाहजमाल निवासी 60 वर्षीय मोहम्मद नई खान, जमालपुर जिम वाली गली निवासी 50 वर्षीय अख्तियार व 25 वर्षीय अब्दुल्ला शामिल हैं, जबकि भवन स्‍वामी शारिक ताले वाले को रातभर बचावकर्मी खोजते रहे जिनका शव सुबह चार बजे मलबे के नीचे दबा मिला। 

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में तीन मंजिला मकान गिरा, तीन लोग निकाले, अन्य की तलाश जारी, देखें फोटो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।