अलीगढ़ में तीन मंजिला मकान गिरा, तीन लोग निकाले, अन्य की तलाश जारी, देखें फोटो
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में शहर के ऊपर काेट क्षेत्र के मोहम्मद अली रोड पर शुक्रवार रात एक तीन मंजिला मकान गिर कर जमींदोज हाे गया। मकान की चपेट में आकर बराबर की एक दुकान भी गिर गई। मलवे से अभी तक तीन लोगाें काे निकाला जा चुका है।
By Jagran NewsEdited By: Sandeep kumar SaxenaUpdated: Sat, 15 Oct 2022 12:41 AM (IST)
अलीगढ़,जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में शहर के घनी आबादी वाले ऊपरकाेट क्षेत्र में शुक्रवार रात को बड़ा हादसा हुआ। यहां तीन मंजिला भवन गिरकर जमींदोज हाे गया। बगल में एक दुकान भी इसकी चपेट में आ गई। मलबे में राहगीर समेत कई लोग दब गए। इसमें से तीन लोगों को निकाल लिया गया, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मकान मालिक का पता नहीं लगा । देररात तक पुलिस प्रशासन की कई टीमें बचाव कार्य में जुटी रहीं।
मलवा हटाने को जेसीबी लगाई
मलवे से अभी तक तीन लोगाें काे निकाला जा चुका है। दो काे मलखान सिंह जिला अस्पताल और एक को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज भेजा गया है। मलवे में अन्य लोगों की तलाश जारी है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर हैं। कई जेसीबी को मलवा हटाने के लगाया गया है। एंबुलेंस व चिकित्सकीय टीम भी बुला ली गई हैं।मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुटा प्रशासन
मोहम्मद अली रोड पर शीशे वाली मस्जिद के पास सुनट चौक निवासी शाकिर ताले वाले का तीन मंजिला मकान हैं। यहां शाकिर अकेले रहते हैं। शाकिर का पहले ताले का कारोबार था। फिलहाल मकान में ही रेडीमेट कपड़े की दुकान चलाते हैं। गोदाम अभी भी है। मकान के बाहर सड़क पर फड़ लगती हैं, जो रात करीब साढ़े आठ बजे तक उठ चुकी थीं। करीब सवा नौ बजे कुछ लोग रोज की तरह वहां बैठे थे। तभी तीन मंजिला मकान भर-भराकर नीचे आ गिरा। इसकी चपेट में बराबर में आदिल की ताले की दुकान भी चपेट में आकर गिर गई। इसमें कुछ राहगीर भी चपेट में आ गए, जो खरीदारी करने आए थे।देर रात तक जुटे रहे डीएम एसएसपी
घनी आबादी में मकान गिरने की खबर ने पुलिस प्रशासन के होश उड़ा दिए। कई टीमों ने चार जेसीबी की मदद से मलबे को हटवाया और एक-एक कर छह लोगों को बाहर निकाला। एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से जेएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। घायलों में शाहजमाल निवासी 60 वर्षीय मोहम्मद नई खान, जमालपुर जिम वाली गली निवासी 50 वर्षीय अख्तियार व 25 वर्षीय अब्दुल्ला शामिल हैं। डीएम इंद्रविक्रम सिंह व एसएसपी कलानिधि नैथानी भी घटनास्थल पहुंचे। देररात तक पुलिस, प्रशासन, अग्निशमन व चिकित्सकीय टीम बचाव कार्य में जुटी थीं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।