हाथरस में रेलवे फाटक से यातायात शुरू, 48 घंटे बाद लोगों को मिली राहत
सत्संगी मार्ग स्थित रेलवे क्रासिंग के गेट पर सोमवार देर रात तक मरम्मत का कार्य चलता रहा। मंगलवार की सुबह रेलवे क्रासिंग खुलने से राहत मिली है। काम के चलते फाटक बंद रहने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। शहर में यातायात सुचारु हो गया है।
By Jagran NewsEdited By: Sandeep kumar SaxenaUpdated: Tue, 15 Nov 2022 03:42 PM (IST)
हाथरस, जागरण संवाददाता। सत्संगी मार्ग स्थित रेलवे क्रासिंग के गेट पर सोमवार देर रात तक मरम्मत का कार्य चलता रहा। मंगलवार की सुबह रेलवे क्रासिंग खुलने से राहत मिली है। काम के चलते फाटक बंद रहने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। शहर में यातायात सुचारु हो गया है। 48 घंटे बाद लोगों को राहत मिली है।
किसानों को हुई ज्यादा परेशानी
पूर्वोत्तर रेलवे के मथुरा व कासगंज रेलमार्ग पर इन दिनों मरम्मत का कार्य सोमवार को भी चलता रहा। सत्संगी मार्ग स्थित रेलवे क्रासिंग गेट संख्या 307 ए (जो किलोमीटर संख्या 308/8-9) पर मशीन से आकस्मिक अनुरक्षण का कार्य शनिवार की शाम छह बजे से शुरू किया गया था। तभी से इस गेट को सड़क आवागमन के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया। इस गेट से जाने वाले सभी वाहन सासनी चौराहा स्थित रेलवे क्रासिंग गेट से होकर निकले। सबसे अधिक परेशानी मंडी समिति के लिए जाने वाले किसानों के वाहनों को हुई।राहगीरों को हुई दिक्कत
रेलवे क्रासिंग गेट बंद होने से मंडी समिति, अलीगढ़ व मथुरा रोड की ओर जाने वाले सभी वाहन सासनी गेट स्थित रेलवे क्रासिंग गेट से होकर निकले। इसके चलते सुबह से शाम तक सासनी गेट चौराहा, गांधीपार्क, खातीखाना में जाम लगता रहा। इससे वाहन चालकों को ही नहीं राहगीरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सीनियर सेक्शन इंजीनियर आलोक कुमार ने बताया कि देर रात गेट को आवागमन खोल दिया गया है। गेट खुलने से आवागमन में अब कोई दिक्कत नहीं है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।