Move to Jagran APP

त्योहारों पर ट्रेनें फुल, बसों के फेरे बढ़ाए

त्योहार को लेकर एक तरफ ट्रेनें फुल हो गई हैं तो दूसरी तरफ बसों में मारामारी हो रही है।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 28 Oct 2021 11:25 PM (IST)
Hero Image
त्योहारों पर ट्रेनें फुल, बसों के फेरे बढ़ाए

जासं, अलीगढ़ : त्योहार को लेकर एक तरफ ट्रेनें फुल हो गई हैं, तो दूसरी तरफ बसों में मारामारी शुरू हो गई है। इसके लिए रोडवेज ने करीब 200 अतिरिक्त बसें लगाई हैं। वहीं, आसपास के रूट पर फेरे बढ़ाए गए हैं।

दीपावली, गोवर्धन व भैया दूज को देखते हुए दो से 10 नवंबर के बीच ट्रेनें फुल हैं, इनमें आरक्षित सीट नहीं मिल रही हैं। हालांकि, लोगों ने वेटिग ले रखी हैं, जिनके कंफर्म होने की संभावना बेहद कम है। कई ट्रेनों में नो रूम दिखा रहा है। दूसरी तरफ रोडवेज बसों में भी लोगों ने सफर करना शुरू कर दिया है। इसके लिए रोडवेज ने भी खास प्रबंध किए हैं। अतिरिक्त बसों के साथ फेरों को बढ़ा दिया गया है। अलीगढ़ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक परवेज खान ने बताया कि रोडवेज ने त्योहार को लेकर तैयारी कर ली है। करीब डेढ़ सौ से दो सौ अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। वहीं, फेरे बढ़ाए गए हैं। यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। हर आधा घंटे के अंतराल में सभी रूटों पर बसें मिलेंगी।

इन रूटों के लिए मिलेंगी बसें

गांधीपार्क, मसूदाबाद व सारसौल बस अड्डे से लोगों को हर आधे घंटे में बसों को उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है। इसके तहत अलीगढ़ से आगरा, मथुरा, भरतपुर, जयपुर, फिरोजाबाद, इटावा, एटा, कानपुर, कासगंज, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरिद्वार, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, शामली, बुलंदशहर, नरौरा, हाथरस के रूटों पर बसें चलेंगी।

10 दिन उपस्थित रहने पर मिलेंगे चार हजार रुपये

रोडवेज ने चालक-परिचालकों के लिए प्रोत्साहन राशि का एलान किया है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अलीगढ़ डिपो वीके शुक्ला ने बताया कि दो से 11 नवंबर तक अगर कोई चालक-परिचालक उपस्थित रहकर मानक से अधिक किलोमीटर अर्जित करता है तो चार सौ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से चार हजार दिए जाएंगे। नौ दिन उपस्थित रहने पर प्रतिदिन तीन सौ या इससे अधिक किलोमीटर का बस संचालन करने पर साढ़े तीन सौ प्रतिदिन के हिसाब से 3150 रुपये दिए जाएंगे। संविदा चालक-परिचालक इस अवधि में तीन सौ किमी से अधिक अर्जित करते हैं तो अतिरिक्त किमी पर 0.55 पैसे प्रति किलोमीटर देय होगा। वहीं, दिवाली की अवधि में 10 दिन लगातार ड्यूटी पर रहने वाले कर्मचारियों को एकमुश्त 1200, जबकि नौ दिन रहने पर एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

दीपावली पर पांच हजार रुपये एडवांस के रूप में मिलेंगे

संविदा कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल की श्रम कल्याण विभाग से हुई वार्ता के बाद कर्मचारियों के हित में भी निर्णय किए गए हैं। इसके तहत वर्ष 1996 से 2001 के बीच नियुक्त संविदा चालक-परिचालकोंका समायोजन किया जाएगा। इनकी 50 प्रतिशत लोड फैक्टर की बाध्यता को कम कर दिया गया है। छह प्रतिशत की वृद्धि की गई है। दीपावली पर्व पर पांच हजार रुपये एडवांस के रूप में देने का फैसला लिया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।