Move to Jagran APP

Hathras Police got success : लूट की योजना बना रहे दो लुटेेेरे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, असलहा व बाइक बरामद

Hathras Police got success हाथरस के सदर कोतवाली पुलिस की मंगलवार की रात लुटेरों से मुठभेड़ हो गयी जिसमें दो लोग गिरफ्तार हुए। दोनों ही लूट की योजना बना रहे थे। पुलिस ने उनके कब्‍जे से अवैध असलहा व एक बाइक बरामद की है।

By Anil KushwahaEdited By: Updated: Wed, 14 Sep 2022 08:15 PM (IST)
Hero Image
हाथरस पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लुटेरे। सौजन्‍य : जागरण
हाथरस, जागरण संवाददाता। Hathras Police got success : Sadar Kotwali Police की मंगलवार देर रात लुटेरों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिसकर्मी बाल- बाल बच गए। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ही लूट की योजना बना रहे थे। उनके कब्जे से पुलिस ने अवैध असलहा व एक बाइक बरामद की है। बुधवार शाम खुलासा करते हुए पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस को मिली कामयाबी : SSO Lokesh Kumar Bhati ने बताया कि मंगलवार देर रात को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की नेहरोई बंबा के पास कुछ बदमाश लूटपाट करने की योजना बना रहे हैं। एसएसओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस को आता देख लुटेरों ने fire with gun किया। इस दौरान पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। इसके बाद बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अंकित निवासी नगला अलगर्जी व गगन निवासी गांव मीतई को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में कबूला जुर्म : दोनों लुटेरों ने पूछताछ में बताया कि वह रात के समय रोड पर सुनसान जगह पर आने जाने वाले व्यक्तियों को रोककर उनसे लूटपाट कर भाग जाते हैं तथा जो रुपये मिलते हैं उनको बराबर बांट लेते हैं। दोनों ने यह भी बताया कि इसी रोड पर सात माह पूर्व एक कलेक्शन एजेंट के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।