Move to Jagran APP

UP B.Ed JEE Result 2024: बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में अलीगढ़ के मनोज ने किया टॉप, प्रयागराज के शिव दूसरे नंबर पर; देखें लिस्ट

UP B.Ed JEE Result 2024 उत्तर प्रदेश राज्य बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। इस बार के परिणाम में यूपी के अलीगढ़ का दबदबा रहा। पूरे प्रदेश में अलीगढ़ के मनोज कुमार ने टॉप किया है। टॉप-10 सूची में अलीगढ़ के दो और अभ्यर्थी जगह बनाने में सफल हुए हैं। टॉप 10 लिस्ट में किस जिले के अभ्यर्थी शामिल हैं देखें यहां...

By Jagran News Edited By: Riya Pandey Published: Tue, 25 Jun 2024 07:02 PM (IST)Updated: Tue, 25 Jun 2024 07:02 PM (IST)
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में अलीगढ़ के मनोज ने किया टॉप

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। UP B.Ed JEE Result 2024: उत्तर प्रदेश राज्य बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। इस बार अलीगढ़ का दबदबा रहा। यहां के मनोज कुमार ने टाप किया। टॉप-10 सूची में अलीगढ़ के दो और अभ्यर्थी जगह बनाने में सफल हुए हैं। प्रयागराज के शिव मंगल दूसरे तथा वाराणसी के नजीर अहमद तीसरे स्थान पर हैं।

प्रयागराज के शिव मंगल दूसरे तो तीसरे स्थान पर वाराणसी के नजीर अहमद

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के संयोजक बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश कुमार पाण्डेय ने दोपहर में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में पत्रकार वार्ता में बताया कि परीक्षा देने वाले 1,93,062 अभ्यर्थियों को रैंक जारी की गई है। इसमें अलीगढ़ के मनोज कुमार ने कला वर्ग में 400 में से 344.67 अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।

प्रयागराज के शिव मंगल ने विज्ञान वर्ग में 339.33 अंक लेकर दूसरा तथा वाराणसी के नजीर अहमद ने कला वर्ग में ही 338.66 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

टाप-10 सूची में छह छात्राओं और चार छात्राओं ने जगह बनाई है। शीर्ष से लेकर चार स्थान तक छात्रों का कब्जा है। प्रवेश परीक्षा परिणाम में 89,103 पुरुष अभ्यर्थी और 1,03,958 महिला अभ्यर्थी को रैंक जारी की गई है। सफल अभ्यर्थियों में 54 प्रतिशत महिलाएं और 46 प्रतिशत पुरुष हैं।

टॉप-10 सूची में पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों का रहा दबदबा

राज्य की टाप-10 सूची में पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों का दबदबा रहा। टापर मनोज कुमार पिछड़ा वर्ग से हैं। साथ ही चार अन्य अभ्यर्थी भी इसी वर्ग से आते हैं।

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने लगातार दूसरी बार बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम शासन की ओर से तय अवधि के पहले घोषित कर रिकार्ड बनाया है। परीक्षा पूरी तरह नकलविहीन, पारदर्शी व शुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराई गई।

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की टॉप-3 सूची

नाम जिला संकाय वर्ग अंक
मनोज कुमार अलीगढ़ कला ओबीसी 344.67
शिव मंगल प्रयागराज विज्ञान  एससी 339.33
नजीर अहमद वाराणसी कला ओबीसी 338.66

This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.