Move to Jagran APP

Sanskarshala : सही दिशा में इंटरनेट का उपयोग किसी वरदान से कम नहीं, गलत करना अभिशाप से कम नहीं

Sanskarshala दैनिक जागरण के बुधवार के अंक में संस्‍कारशाला में पोते ने बदल दी दादी की दुनिया शीर्षक से प्रेरक कहानी प्रकाशित की गयी थी जिसे गुरुवार को अलीगढ़ के विजडम पब्‍लिक स्‍कूल में गुरुवार को विद्यार्थियों को असेंबली में पढ़कर सुनाया गया।

By gaurav dubeyEdited By: Anil KushwahaUpdated: Fri, 04 Nov 2022 05:14 PM (IST)
Hero Image
विजडम पब्लिक स्कूल में दैनिक जागरण संस्कारशाला में प्रकाशित प्रेरक लेख को पढ़कर सुनाते शिक्षक। सौजन्‍य : स्कूल
अलीगढ़, जागरण संवाददाता। इंटरनेट, मोबाइल व लैपटाप का उपयोग कोरोना काल के बाद युवाओं व विद्यार्थियों में काफी बढ़ा है। मगर जो विद्यार्थी इंटरनेट का उपयोग सही दिशा में करते हैं उनके लिए यह किसी वरदान से कम नहीं होता। मगर जो विद्यार्थी या युवा इसका उपयोग गलत दिशा में करते हैं उनके लिए ये किसी अभिशाप से भी कम नहीं है। इस संबंध में दैनिक जागरण के बुधवार के अंक में पाेते ने बदल दी दादी की दुनिया, शीर्षक से प्रेरक कहानी प्रकाशित की गई थी। गुरुवार को विजडम पब्लिक स्कूल में इस कहानी को विद्यार्थियों को असेंबली में पढ़कर सुनाया गया।

साइबर क्राइम में फंसने से बचाता है इंटरनेट

विद्यार्थियों को बताया गया कि किस तरह घर के बच्चे अपने बड़े-बुजुर्गों को अगर इंटरनेट का उपयोग सिखाते हैं तो किसी तरह लाभकारी होता है। इससे युवा बड़ों की निगरानी में इंटरनेट का प्रयोग करता है और साथ-साथ घर के बड़े भी नई व आधुनिक विधा में पारंगत होते हैं। बड़ों की जानकारी में इंटरनेट का उपयोग साइबर क्राइम में फंसने से भी बचाता है। साथ ही बड़े-बुजुर्ग बढ़ती उम्र में अकेलापन भी महसूस नहीं करते। पढ़ाई के लिए व शिक्षण सामग्री जुटाने के लिए इंटरनेट अथाह सागर है। इसी तरह गलत व अनुचित सामग्री के लिए भी इसमें कोई कमी नहीं है। बस, तय युवाओं को करना है कि वो इसका उपयोग किस दिशा में करते हैं? इंटरनेट को जरूरत बनाएं न कि आदत। विद्यार्थियों ने विषय से संबंधित कई सवाल भी पूछे, जिनके जवाब प्रधानाचार्य निर्मल अग्रवाल व शिक्षकों ने बखूबी दिए।

विद्यार्थियों के बोल

इंटरनेट का प्रयोग सही दिशा में करनी की सीख मिली। साथ ही इसका प्रयोग बड़ों की निगरानी में करना ही हितकर होता है, यह भी सीखने काे मिला। शिक्षण के लिए इंटरनेट का उपयोग ही युवाओं व विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद है।

- चिराग सिंह, कक्षा नौवीं

इंटरनेट की दुनिया बहुत बड़ी है। इससे अच्छी चीजें ग्रहण करने और स्वजन की जानकारी में हर बात लाने की सीख मिली है। इससे साइबर अपराध से भी बचा जा सकता है। ज्यादा मोबाइल उपयोग करना भी हानिकारक है।

- हर्षिता वर्मा, कक्षा 10वीं

इसे भी पढें : Aligarh News : अलीगढ़-कासगंज गंगा क्षेत्र में दिखेगी डाल्‍फिन की अठखेलियां, बनेंगे चार वाच टावर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।