Move to Jagran APP

Akarabad Block : सौ से अधिक ग्राम पंचायतों में एलईडी लाइट के सत्यापन का काम पूरा, अधिकांश मिली खराब

Akarabad Block एलईडी में घपलों की शिकायत पर गांव देहात में सत्‍यापन का काम जारी है। अकराबाद ब्‍लाक की पांच ग्राम पंचायतों में तो 500 से अधिक एलईडी लाइट मानकों के खिलाफ मिली है। अब इन पंचायतों के प्रधान व सचिवों से रिकवरी के आदेश कर दिए गए हैं।

By Anil KushwahaEdited By: Updated: Thu, 04 Aug 2022 06:44 PM (IST)
Hero Image
गांव देहात में एलईडी लाइट का सत्यापन जारी है।
अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Akarabad Block : गांव देहात में LED Light Verification जारी है। ब्लाक स्तरीय अफसर इस काम में लगे हुए हैं। अब तक करीब सौ से अधिक ग्राम पंचायतों में सत्यापन का काम हाे चुका हैं। इसमें कई ग्राम पंचायतों में अनियमितताएं सामने आइ हैं।

500 से अधिक एलईडी मानकों के खिलाफ मिली : Akarabad Block की पांच ग्राम पंचायतों में तो 500 से अधिक एलईडी लाइट मानकों के खिलाफ मिली हैं। इन पंचायतों के प्रधान व सचिवों से recovery orders कर दिए हैं। दो पंचायतों में तो भुगतान भी हो चुका है। इसके अलावा अब सभी अफसरों की निगाहें पूरे जिले के एलईडी लाइट के सत्यापन पर हैं। सभी की रिपोर्ट आने पर कार्रवाई होगी।

कुल 13 कंपनियां निर्धारित : जिले में कुल 867 ग्राम पंचायत हैं। पिछले साल शासन से जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत के साथ ही ग्राम निधि से भी गांव-देहात में एलईडी लाइट लगवाने के निर्देश दिए गए थे। शासन से ही इन लाइट के मानक व कंपनियां तय की गई। कुल 13 कंपनियां निर्धारित की गईं।

मानकों के उल्‍लंघन पर होगी कार्रवाई : आदेश में स्पष्ट कहा गया कि अगर किसी पंचायत में मानकों का उल्लंघन होता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। अब कुछ महीनों से पंचायतों में एलईडी लाइट लगने की शुरुआत हो गई है।कुछ ग्राम पंचायतों से अफसरों को अनियमितताओं की शिकायत मिली थी। इस पर सभी ब्लाकों में सत्यापन के आदेश दिए। अब सत्यापन का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है।

सचिव व प्रधान की मिलीभगत से बड़ा फर्जीवाड़ा : सत्यापन में ग्राम पंचायतों की परतें खुल रही हैं। कई सचिव व प्रधानों ने मिलीभगत से नियमों के खिलाफ एलईडी लाइट लगवा दी हैं। इनमें कुछ ऐसे भी हैं, जिनकी कीमत भी कम हैं। ऐसे में अब इनके खिलाफ आगामी दिनों में कार्रवाई होनी तय है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।