Move to Jagran APP

Rinku Singh: 'मिठाई खिलाइए, बेटे ने IPL में कमाल कर दिया', सिलेंडर देने निकले रिंकू के पिता तो रोक लिया टेम्पो

Riinku Singh आइपीएल में पांच गेंदों पर छक्के लगाने वाले क्रिकेटर के पिता के छलके आंसू। बधाई देने वालों की लगी भीड़। लोगों ने हाकर का काम छोड़ने को कहा तो बोले- मैं यह काम नहीं छोड़ सकता। इसी रोजगार ने परिवार को आगे बढ़ाया।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Tue, 11 Apr 2023 09:59 AM (IST)
Hero Image
Rinku Singh: सोमवार को अलीगढ़ के सेंटर प्वाइंट पर टेंपो से सिलेंडर उतारते खानचंद नजर आए। महीपाल सिंह
अलीगढ़, जागरण टीम, (संतोष शर्मा)। आइपीएल में पांच गेंदों पर लगातार छक्के जड़कर स्टार बल्लेबाज बने रिंकू सिंह के पिता खानचंद के लिए सोमवार और अधिक खास हो गया। वे हर रोज की तरह सिलेंडरों से भरा टेंपो लेकर जिधर भी गए, लोग रिंकू का नाम लेकर बधाई देने लगे। मिठाई मांगने लगे। इसके लिए कई जगह टेम्पो रुकवा लिया गया। शहर में मिले सम्मान से गदगद खानचंद की आंखें भर आईं।

ये भी पढ़ें... Rinku Singh: कभी सिलेंडर बेचते थे पिता, झाडू-पोछा करने की आई थी नौबत, जानें KKR के स्टार की संघर्ष भरी कहानी

शुभकामना और देश के लिए खेलने की कामना लेकर वे घर लौटे तो बधाई देने वाले यहां भी कम न थे। दिन कब गुजर गया, पता ही न चला। इस बीच अब तो टेम्पो छोड़ो के सुझाव आए तो जवाब देने से पीछे नहीं हटे। बोले, यह काम मैं नहीं छोड़ सकता। इसी रोजगार से परिवार को पाला है। बेटा ने अपनी मेहनत से परिवार का भार अपने ऊपर ले लिया है। कंधे पर अब सिलेंडर का भार मुझे महसूस नहीं होता है।

केकेआर से खेलते हुए पांच गेंदो पर लगाए थे छक्के

अलीगढ़ के रिंकू ने कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की तरफ से अहमदाबाद में खेलते हुए रविवार को आखिरी ओवर में पांच गेंदों पर लगातार छक्के लगाए। इस कारनामे से गुजरात टाइटंस के हाथों से जीत छीन गई। इसके बाद से ही अपने शहर के क्रिकेटर के प्रति लोगों में जोश देखा जा रहा है। हर किसी की जुबान पर रिंकू की पारी के ही चर्चा है। स्वजन भी खुश हैं। पिता को रात से ही बधाई संदेश मिल रहे हैं।

Rinku Singh Salary IPL 2023: जानें, 5 छक्के जड़ने वाले रिंकू सिंह को एक मैच खेलने की कितनी रकम देती है KKR?

सोमवार सुबह वे अपने काम में लग गए। सुबह साढ़े आठ बजे उन्होंने रामघाट रोड स्थित गोविला गैस एजेंसी से टेम्पो में गैस सिलेंडर रखे और ग्राहकों को बांटने के लिए निकल पड़े। जहां भी गए, लोगों ने उन्हें रिंकू के पिता कहकर पुकारा और बधाई दी।

ये भी पढ़ें... Rinku Singh: देखे हैं गरीबी के हालात, इसलिए रिंकू सिंह बनवा रहे हास्टल, खेल के साथ खिलाड़ियों को मिलेगी छत

दुकानदार बोले- मिठाई तो बनती है

सेंटर प्वाइंट पर दुकानदारों ने कहा मिठाई तो बनती है। लोगों ने उनसे कहा भी कि आपका बेटा आज बुलंदी पर है। आपको अब ये काम नहीं करना चाहिए। खानचंद ने मुस्कराते हुए कहा मेरा तो असली काम यही है। इसे नहीं छोड़ सकता। रिंकू भी कई बार काम छोड़ने के लिए कह चुका है, लेकिन मेरा मन नहीं मानता।

रिंकू बनवा रहे हास्टल

आर्थिक तंगी से गुजर कर आइपीएल तक का सफर तय करने वाले रिंकू सिंह जरूतमंद क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए हास्टल बनवा रहे हैं। महुआखेड़ा स्थित क्रिकेट मैदान में हास्टल लगभग बनकर तैयार है। आइपीएल के बाद रिंकू ही इसका उद्घाटन करेंगे। अर्जुन सिंह फकीरा ने बताया कि जमीन हमारी तरफ से उपलब्ध कराई गई है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।