Move to Jagran APP

UP News: युवक ने जिस लड़की के प्यार में आकर किया मतांतरण, उसी के पिता ने लगाया आरोप - वीडियो दिखाकर कहा......

युवक ने प्रेमिका को पाने के लिए हर हथकंडे अपनाए लेकिन सफलता नहीं मिली। मतांतरण करके मस्जिदों में भी जाने लगा। खातून की खिदमत में खतना भी करा लिया लेकिन फिर भी उसे अपनी मंजिल नहीं मिल सकी। मामला थाने तक पहुंचा तो पुलिस ने उसके खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई कर दी है। युवक के पिता ने बेटे का ब्रेनवाश करके मतांतरण करने का आरोप लगाया तो उसकी नहीं सुनी।

By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Tue, 12 Sep 2023 01:54 PM (IST)
Hero Image
युवक ने प्यार में आकर किया मतांतरण लेकिन घरवालों ने छेड़छाड़ का लगाया आरोप
संवाद सूत्र, हरदुआगंज: दो वर्ष से दो दिलों में उमड़ा प्यार 10 सितंबर को चकनाचूर हो गया। युवक ने प्रेमिका को पाने के लिए हर हथकंडे अपनाए, लेकिन सफलता नहीं मिली। मतांतरण करके मस्जिदों में भी जाने लगा। खातून की खिदमत में खतना भी करा लिया, लेकिन फिर भी उसे अपनी मंजिल नहीं मिल सकी। मामला थाने तक पहुंचा तो पुलिस ने उसके खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई कर दी है। युवक के पिता ने बेटे का ब्रेनवाश करके मतांतरण करने का आरोप लगाया तो उसकी एक नहीं सुनी।

ये है मामला

जलाली क्षेत्र के एक गांव के अनुसूचित जाति के एक युवक की मुलाकात कस्बे की ही एक किशोरी से हुई। दोनों एक-दूजे से प्यार करने लगे। साथ जीने मरने की कसमें खाईं। दो महीने पहले युवक ने किशोरी के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा तो उसने कह दिया कि उसके स्वजन दूसरे धर्म में शादी नहीं करेंगे। यह सुन युवक किसी भी हद तक गुजरने को तैयार हो गया।

पहले उसे मतांतरण कर अपना नाम बदला। मुस्लिम बस्ती जमालपुर में किराए का कमरा लेकर रहने लगा। वहां मस्जिद में जाकर मुस्लिम समुदाय के तौर तरीके सीखने लगा। कभी कभार ही गांव जाता था। दो माह पहले उसने खतना भी करा लिया।

किशोरी के घरवालों ने निकाह के प्रस्ताव से किया इनकार

खतना व मतांतरण के बाद प्रेमिका व उसके स्वजन के समक्ष निकाह का प्रस्ताव रखा तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। साथ ही बेटी के घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी। इधर, किशोरी को मनाने के लिए युवक बार-बार मिलने का प्रयास करने लगा।

यह भी पढ़ें- नौरंगाबाद पहुंचे श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत गोपालदास, मंदिर उद्घाटन की जानकारी पर झूमे भक्त

छेड़छाड़ में कराई रिपोर्ट

किशोरी के पिता ने युवक की इस हरकत पर छह सितंबर को थाने में तहरीर दी। बताया कि युवक कई माह पहले बेटी को बहलाकर ले गया था। वापस आने पर उसका निकाह तय कर दिया है। इसके बाद भी उसका पीछा नहीं छोड़ा। बेटी गोबर डालने खेत गई तो उसे वीडियो दिखाकर कहा कि तू मेरी है, तेरा निकाह और कहीं नहीं होने दूंगा। निकाह करने पर आत्महत्या की भी धमकी दी।

युवक पर की गई शांतिभंग की कार्रवाई

पुलिस ने तहरीर के आधार पर छेड़छाड़ की धाराओं में दर्ज मामले के आधार पर रविवार को युवक को शांतिभंग में पाबंद कर दिया। युवक के पिता ने किशोरी के पिता पर शादी का झांसा व लालच देकर बेटे का ब्रेनवाश कर मतांतरण कराने के आरोप में तहरीर दी।

एसओ रवि चंद्रवाल ने बताया कि आरोपित पर शांतिभंग में कार्रवाई की गई है। साथ ही अनर्गल हरकत न करने की हिदायत भी दी है।

इसे भी पढ़ें- अलीगढ़ में यमुना में आई बाढ़ ने मचाई तबाही, सैकड़ों किसानों की हजारों बीघा फसल डूबी; सर्वे में सामने आया कि…

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।