Hathras News: हाथरस में युवक की मौत, डाक्टर से की हाथपाई, हंगामा
मुरसान के दो युवकों की बुलट बाइक को मथुरा रोड पर बुधवार की रात मैक्स गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिला अस्पताल में एक युवक को मृत घोषित करने पर गांव के लोग आक्रोशित हो गए। भीड़ ने जिला अस्पताल के डाक्टर से हाथापाई कर दी।
By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Updated: Wed, 22 Jun 2022 10:42 PM (IST)
हाथरस, जागरण संवाददाता। मुरसान के दो युवकों की बुलट बाइक को मथुरा रोड पर बुधवार की रात मैक्स गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिला अस्पताल में एक युवक को मृत घोषित करने पर गांव के लोग आक्रोशित हो गए। भीड़ ने जिला अस्पताल के डाक्टर से हाथापाई कर दी, जिससे वहां जमकर हंगामा हुआ। इधर हादसे में घायल दूसरे युवक को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है।
यह है मामलामुरसान कोतवाली क्षेत्र के गांव नवीपुर निवासी नितिन उर्फ ईशू, साथी राजबाबू के साथ बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे मथुरा रोड स्थित एस्सार पेट्रोल पंप पर बुलट में पेट्रोल डलवाने गया था। पट्रोल लेकर वह जैसे ही मथुरा रोड की तरफ बढ़ा, सामने से आ रही मैक्स गाड़ी ने उनमें जोर की टक्कर मारी। हादसे में बुलट सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके गांव का ही कन्हैया और अन्य कई लोग दाेनों घायलों को एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां दोनों की हालत देखकर जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में ड्यूटी पर मौजूद डा. नवनीत अरोड़ा ने ईशू काे मृत घोषित कर दिया। मौत की बात सुनते ही गांव के लोग अाक्रोशित हो गए। उन्होंने डाक्टर से खींचतान के साथ हाथपाई कर दी। अस्पताल के स्टाफ ने समझा-बुझाकर भीड़ को वहां से हटाया। हाथरस गेट पुलिस भी अस्पताल में आ गई। हंगामा करने वाले युवक वहां से तब तक भाग गए।
डाक्टर से अभद्रता पर होगी कार्रवाईइधर ईशू की मौत, साथी राजबाबू को लहूलुहान देख उन्हें अस्पताल लेकर आया कन्हैया भी बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं राजबाबू को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है। हंगामे की सूचना पर सीएमएस और अन्य डाक्टर भी इमरजेंसी में पहुंच गए। सीएमएस डा. सूर्य प्रकाश का कहना है कि घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दे दी गई है। इमरजेंसी के सीसीटीवी फुटेज से डाक्टर से अभद्रता करने वाले लोगों पर चिह्नित कर कार्रवाई कराई जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।