Move to Jagran APP

Action on Mafia : पूर्व सांसद व माफिया अतीक अहमद के शूटर जुल्फिकार के मकान पर चली जेसीबी, महिलाओं ने किया विरोध

Action on Mafia प्रयागराज में माफ‍िया और गुंडों के खिलाफ अभियान के तहत रविवार को माफिया अतीक के करीबी गुर्गे व शूटर जुल्फिकार उर्फ तोता का अवैध रूप से बने मकान को ध्‍वस्‍त किया जा रहा है। यह पीडीए की कार्रवाई है। हार्ड कोर अपराधी तोता जेल में बंद है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Updated: Sun, 18 Oct 2020 04:29 PM (IST)
Hero Image
पूर्व सांसद अतीक अहमद के शूटर जुल्फिकार के अवैध मकान पर पीडीए तोड़फोड़ कर रही है।
प्रयागराज, जेएनएन। पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद के करीबी जुल्फिकार उर्फ तोता पर भी शिकंजा कसा है। जुल्पिफकार के शहर में कसारी मसारी स्थित तीन मंजिला मकान पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण की जेसीबी रविवार को चलनी शुरू हो गई है। करीब 300 वर्ग गज क्षेत्रफल में बने मकान को स्वजनों से खाली कराने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों और भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान जुल्पिफकार के घरवालों ने हंगामा भी किया। कार्रवाई के विरोध में महिलाओं की पुलिस से नोकझोंक भी हुई।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की ओर से यह कार्रवाई जुल्फिकार के मकान का नक्शा पास न होने के कारण की जा रही है। मकान के निचले हिस्से में दुकानें भी बनाया गया था, जिसे किराए पर उठाया गया था। दुकानदारों ने दुकानों को एक-दो दिन पहले ही खाली कर दिया था। इस मकान की कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है। अफसरों का कहना है कि शातिर अपराधी जुल्फिकार पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी हुई है।

बेली में डबल मर्डर में भी ये मुख्य आरोपी है जुल्फिकार

प्रयागराज में माफ़िया और गुंडों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत रविवार को माफ़िया अतीक के सबसे करीबी गुर्गे और शूटर जुल्फिकार उर्फ तोता के अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही हो रही है। बता दें कि हार्ड कोर अपराधी तोता इस वक्त जेल में बंद है। तोता ने पूर्व सांसद व माफिया अतीक अहमद के इशारे पर कई हत्याओं को अंजाम दिया है। बेली में डबल मर्डर में भी ये मुख्य आरोपी है इसके अलावा बेनीगंज में रवि पासी की हत्या इसने जेल में बैठ कर ही करा दी थी। हाल ही में रवि पासी के परिजनों को जेल से धमकी देने के मामले में भी इसका नाम सामने आया था। तोता पर एक दर्जन से ज्‍यादा गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।