Move to Jagran APP

AIR TT Championship: रेलवे टेबल टेनिस चैंपियनशिप प्रयागराज में शुरू, 14 रेलवे जोन के 94 खिलाड़ी हिस्‍सा लेंगे

AIR TT Championship आज से शुरू हुई एंड सैलरी अखिल भारतीय रेलवे टेबल टेनिस चैंपियनशिप का समापन 5 नवंबर को होगा। आज से अगले 4 दिनों तक रेल गांव सूबेदारगंज में दिग्गज खिलाड़ियों के बीच मुकाबला जारी रहेगा। खिलाड़ी ट्रैक मशीन ट्रेनिंग सेंटर सूबेदारगंज के छात्रावास में ठहराए गए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Brijesh SrivastavaUpdated: Tue, 01 Nov 2022 10:27 AM (IST)
Hero Image
68 वीं अखिल भारतीय रेलवे टेबल टेनिस चैंपियनशिप प्रयागराज के सूबेदारगंज स्‍टेडियम में शुरू हुई।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। 68 वीं अखिल भारतीय रेलवे टेबल टेनिस चैंपियनशिप आज मंगलवार से प्रयागराज में शुरू हो गई है। सुबह साढ़े 9 बजे उत्‍तर मध्‍य रेलवे (एनसीआर) के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने टेबल पर शाट लगाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इससे पहले महाप्रबंधक ने चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे 14 रेलवे जोन के 94 खिलाड़ी से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 14 रेलवे जोन के खिलाड़ी हिस्‍सा ले रहे हैं।

पहली बार एनसीआर बना है प्रतियोगिता का मेजबान : उद्घाटन अवसर पर एनसीआर के जीएम प्रमोद कुमार ने कहा कि यह गौरवशाली क्षण है। पहली बार उत्तर मध्य रेलवे अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता का मेजबान बना है। खिलाड़ी पूरे जीवन सीख देते हैं, लड़ने जीतने और रणनीति बनाने की कला सिखाते हैं। ‌ सभी खेल भावना के साथ खेले। कुछ कमियां जरूर होंगी लेकिन खिलाड़ी के लिए हर कमी और अधिक मेहनत व जज्बे का लक्ष्य निर्धारित कर दी है। अगर जीवन में कठिनाइयां ना हो तो जीवन का आनंद ही नहीं आता उसी तरह खिलाड़ी के समक्ष अगर कठिनाई न हो तो जीतने का मजा नहीं आता। हर खिलाड़ी यहां से अच्छी यादें लेकर जाए इसके लिए सभी को बहुत सारी बधाई और शुभकामनाएं।

किन जोन की टीमें प्रतियोगिता में हैं शामिल : चैंपियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, दक्षिण रेलवे, पश्चिम रेलवे, दक्षिण पश्चिम रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे, उत्तर सीमांत रेलवे, सीएलडब्ल्यू चितरंजन, मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे, पूर्व तटीय रेलवे, मेट्रो रेलवे, आइसीएफ चेन्नई के खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें सात जोन की 29 महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं। टेबल टेनिस में इंडिया टाप टेन रैंकिंग वाले कई खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। सभी मैच रेलवे स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में खेले जा रहे हैं। जिस जोन में टेबल टेनिस टीम नहीं है, वहां व्यक्तिगत स्पर्धा में खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। चैंपियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे के पांच टेबल टेनिस खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे।

5 नवंबर को होगा प्रतियोगिता का समापन : 1 नवंबर से शुरू हुई एंड सैलरी अखिल भारतीय रेलवे टेबल टेनिस चैंपियनशिप का समापन 5 नवंबर को होगा। आज से अगले 4 दिनों तक रेल गांव सूबेदारगंज में दिग्गज खिलाड़ियों के बीच मुकाबला जारी रहेगा। खिलाड़ी ट्रैक मशीन ट्रेनिंग सेंटर सूबेदारगंज के छात्रावास में ठहराए गए हैं।

एनसीआर के सीपीआरओ बोले : उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया पिछले काफी समय से खेल प्रतियोगिताएं जोन में बंद थी। कोरोना के बाद से कोई आयोजन नहीं हो पा रहे थे। ‌‌ ऐसे में उत्तर मध्य रेलवे द्वारा पहली बार अखिल भारतीय स्तर पर टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देशभर से रेलवे के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।