अखिल भारतीय RPF बैडमिंटन, लान टेनिस व टेबल टेनिस प्रतियोगता प्रयागराज में शुरू, आज आठ मैच होंगे
अखिल भारतीय रेल सुरक्षा बल बैडमिंटन लान टेनिस व टेबल टेनिस प्रतियोगता में 109 अराजपत्रित व 08 राजपत्रित अधिकारी शामिल हैं। आठ महिला खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर रही हैं। आज कुल 8 मैच खेले जाएंगे। यह लीग चरण के मैच होंगे।। इसमें विजेता टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेगी।
By Jagran NewsEdited By: Brijesh SrivastavaUpdated: Sat, 12 Nov 2022 12:12 PM (IST)
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। अखिल भारतीय रेल सुरक्षा बल बैडमिंटन, लान टेनिस व टेबल टेनिस प्रतियोगता 2022 का शुभारंभ प्रयागराज में हो चुका है। रेल गांव सूबेदारगंज स्थित इनडोर बैडमिंटन हाल में प्रतियोगिता में 16 क्षेत्रीय रेलवे एवं रेल सुरक्षा विशेष बल के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में सिंगल, डबल, मिक्स्ड डबल के मैच होंगे। रेल सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे द्वारा तीसरी बार इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर रही है।
उत्तर रेलवे की टीम भी प्रबल दावेदार : प्रतियोगिता में आठ महिला खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता में 109 अराजपत्रित व 08 राजपत्रित अधिकारी भाग ले रहे हैं। आज कुल 8 मैच खेले जाएंगे। यह लीग चरण के मैच होंगे।। इसमें विजेता टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेगी। उत्तर रेलवे की टीम भी इस प्रतियोगिता की प्रबल दावेदार है। उनसे इस में स्वर्ण पदक की भी उम्मीद की जा रही है।
आमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में भी होंगे मैच : इससे पूर्व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा विजय प्रकाश पंडित द्वारा प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। मेजबान टीम उत्तर मध्य रेलवे के टीम कप्तान द्वारा खिलाड़ियों को शपथ दिलायी गई। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लान टेनिस के मैच आमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में खेले जाएंगे।
आरपीएफ एनसीआर के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने किया शुभारंभ : प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) उत्तर मध्य रेलवे रवींद्र वर्मा ने बैडमिंटन से शाट लगाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि खेल हमें विपरीत परिस्थितियों से लड़ना और फैसले लेने की कला सिखाता है। इससे हम जीवन और ड्यूटी के बीच सामंजस्य बिठा पाते हैं। एक खिलाड़ी अपने पूरे जीवन काल में विपरीत परिस्थितियों से लड़ता हुआ आगे बढ़ता है और यही उसकी सफलता का राज होता है। कार्यक्रम में मुख्य सुरक्षा आयुक्त रमेश चंद्र एवं वरिष्ट मंडल सुरक्षा आयुक्त मौजूद रहे। अन्य वक्ताओं ने भी प्रतिभागियों को खेल भावना एवं टीम भावना से खेलने को कहा। मंच संचालन निरीक्षक जीएमसी सुरुचि शर्मा ने किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।