Move to Jagran APP

All India Railway TT Championship में 17 जोन के 150 खिलाड़ी प्रयागराज में जुटेंगे, सुतीथी मुखर्जी भी खेलेंगी

68 वीं अखिल भारतीय रेलवे टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन एक नवंबर से चार नवंबर तक प्रयागराज में सूबेदारगंज स्थित रेलवे स्टेडियम में आयोजित होगी। 17 रेलवे जोन को इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र भेज दिया गया है। इसमें रेलवे में कार्यरत खिलाड़ी ही हिस्सा लेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Brijesh SrivastavaPublished: Sat, 29 Oct 2022 02:57 PM (IST)Updated: Sat, 29 Oct 2022 02:57 PM (IST)
अखिल भारतीय रेलवे टेबल टेनिस चैंपियनशिप प्रयागराज के सूबेदारगंज रेलवे स्टेडियम में एक से पांच नवंबर तक आयोजित होगी।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। प्रयागराज बड़ी खेल प्रतियोगिता की गवाह बनेगी। इस बार अखिल भारतीय स्तर की टेबल टेनिस प्रतियोगिता के आयोजन की रूपरेखा तय कर ली गई है। यह प्रतियोगिता रेलवे की ओर से आयोजित होगी। प्रतियोगिता का आयोजन एक नवंबर से शुरू होगी। चार नवंबर को समापन होगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और खिलाड़ियों को उनका शेड्यूल भेजा जा रहा है।

सूबेदारगंज रेलवे स्टेडियम में होंगे मैच : 68 वीं अखिल भारतीय रेलवे टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन एक नवंबर से चार नवंबर तक होगा। यह प्रतियोगिता सूबेदारगंज स्थित रेलवे स्टेडियम में आयोजित होगी। आयोजन के लिए रेलवे खेल समित ने बैठक कर अब तक की तैयारियों की समीक्षा की और सभी सचिवों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

17 जोन के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा: अखिल भारतीय रेलवे टेबल टेनिस चैंपियनशिप में रेलवे में कार्यरत खिलाड़ी ही हिस्सा लेंगे। इस समय 18 रेलवे जोन हैं। जिनमें से 17 रेलवे जोन को इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र भेज दिया गया है। जिन जोनों में टेबल टेनिस टीम नहीं है, वहां व्यक्तिगत स्पर्धा में खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। हालांकि कुछ ऐसे भी जोन संभावित हैं, जिनसे कोई भी खिलाड़ी हिस्सा न लें। प्राथमिक चरण में 150 टेबल टेनिस खिलाड़ियों के प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की संभावना है।

एनसीआर के पांच खिलाड़ी : उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) में इस समय पांच टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं। यह सभी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। होम ग्राउंड पर खेलने से उनको फायदा मिलने की उम्मीद है। संभावना है कि एनसीआर पदक भी जीतने में सफल रहेंगे। हालांकि एनसीआर के पास महिला टीम नहीं है, ऐसे में इस श्रेणी में पदक की कोई संभावना नहीं होगी।

सुतीथी मुखर्जी भी लेंगी हिस्सा : टेबल टेनिस की सनसनी मनिका बत्रा को नेशनल गेम में हराने वाली रेलवे की खिलाड़ी सुतीथी मुखर्जी भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी और उन पर सबकी नजर रहेगी। इसके अलावा नंदी अनिर्बान जैसे बड़े चेहरे भी टेबल टेनिस में अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे।

एनसीआर के वरिष्‍ठ जनसंपर्क अधिकारी बोले : उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी डा. अमित मालवीय ने बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रतियोगिता का आयोजन एक नवंबर से शुरू होगा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.