Move to Jagran APP

Allahabad University : बीकॉम में प्रवेश के लिए नया कटऑफ जारी हो गया है, जानिए क्या आप भी मेरिट में हैं

Allahabad University विश्वविद्यालय में बीकाम में प्रवेश के लिए नया कटऑफ जारी किया गया है। बीए प्रवेश के को-ऑर्डिनेटर ने बताया कि 21 दिसंबर को बीपीए (सितार/वोकल/तबला) में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को सुबह 10 से 12 बजे तक चैथम लाइन स्थित प्रवेश भवन पर उपस्थित होना होगा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Updated: Sat, 19 Dec 2020 08:21 AM (IST)
Hero Image
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीकाम में प्रवेश के लिए नया कटऑफ जारी हुआ है।

प्रयागराज, जेएनएन। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) में बीकॉम में दाखिले के लिए नया कटऑफ जारी कर दिया गया है। बीकॉम प्रवेश के को-ऑर्डिनेटर डॉ. आरके सिंह ने बताया कि 21 दिसंबर को सभी श्रेणी में 189, एससी में 137, ईडब्ल्यूएस में 167 और एसटी के सभी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। अभ्यर्थी 21 को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक विकल्प चयन और दस्तावेज अपलोड कर सकेंगे। 22 को सुबह आठ से नौ बजे तक सीट आवंटन फिर पांच बजे तक ऑनलाइन मोड में फीस जमा कर सकेंगे।

इसी क्रम में बीए प्रवेश के को-ऑर्डिनेटर प्रो. ऋषिकांत पांडेय ने बताया कि 21 दिसंबर को बीपीए (सितार/वोकल/तबला) में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को सुबह 10 से 12 बजे तक चैथम लाइन स्थित प्रवेश भवन पर उपस्थित होना होगा।

परास्नातक में प्रवेश के लिए कटऑफ

इविवि की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. जया कपूर ने बताया कि वनस्पति विज्ञान विभाग में 21 दिसंबर को एससी में 158 और एसटी के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित हों। वहीं जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन विभाग में 21 से 23 दिसंबर तक सामान्य वर्ग में 134, ईडब्ल्यूएस में 119, ओबीसी में 93 और एससी-एसटी में 76 अथवा अधिक अंक पाने वाले सभी उपस्थित हों। इसी प्रकार दर्शन शास्त्र में नॉन सब्जेक्ट कैटेगरी के तहत 21 दिसंबर को सामान्य वर्ग में 126, ईडब्ल्यूएस में 124.20, ओबीसी में 124.10 और एससी में 125.80 अथवा इससे अधिक के छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया है।

यह भी है कटऑफ

इसी प्रकार गणित में 21 दिसंबर को ईडब्ल्यूएस में 150, एससी में 34 और एसटी व शिक्षक-कर्मचारी कोटे के सभी। मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग में 21 दिसंबर को ओबीसी में 140, एससी में 121 अथवा अधिक अंक पाने वाले सभी। अंग्रेजी में पांच जनवरी को ओबीसी वर्ग में 88, एससी में 17 और एसटी में 42 अंक पाने वाले सभी। अर्थशास्त्र में 21 दिसंबर को ओबीसी में 130, एससी में 81 और ईडब्ल्यूएस में 131.10 अंक पाने वाले सभी। एमएससी रसायन और कृषि रसायन में 21 दिसंबर को सभी वर्ग में 165, ओबीसी में 148.20, एससी में 106, ईडब्ल्यूएस में 152 और एसटी के सभी। एमएससी कृषि रसायन और मृदा विज्ञान में सभी वर्गों में 198, ओबीसी में 184.30 और ईडब्ल्यूएस में 180 अंक पाने वाले सभी। संस्कृत विभाग में 21 दिसंबर को सामान्य वर्ग में 110, ओबीसी में 75, ईडब्ल्यूएस में 74, एससी में 40 और एसटी के सभी। प्राचीन इतिहास में 21 दिसंबर को अनारक्षित श्रेणी में 165, ईडब्ल्यूएस में 156, ओबीसी में 158, एससी में 144 और एसटी के सभी।

यह है कॉलेजों का कटऑफ 

जगत तारन डिग्री कॉलेज

प्राचार्या प्रो. कमला देवी ने बताया कि 21 दिसंबर को बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु जिन छात्राओं ने तृतीय चरण में ऑनलाइन आवेदन किया है, वह दस्तावेज सत्यापन और विषय आवंटन के लिए महाविद्यालय में उपस्थित हों। सामान्य वर्ग में 50, ईडब्ल्यूएस में 20, ओबीसी में 20 और एससी-एसटी में सभी। इसके अलावा पीजी में हिंदी, संस्कृत, अर्थशास्त्र व भूगोल में 23 दिसंबर तक प्रवेश दिया जाएगा।

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज

प्राचार्य प्रो. आनंद शंकर सिंह ने बताया कि 19 दिसंबर को अर्थशास्त्र में 85 एवं अधिक सभी वर्ग, 75 ओबीसी, ईडब्ल्यूएस व एससी-एसटी के सभी। शिक्षाशास्त्र में 40 सभी वर्ग, 30 ओबीसी तथा ईडब्ल्यूएस व एससी-एसटी के सभी। प्राचीन इतिहास में 40 सामान्य वर्ग, 30 ओबीसी-ईडब्ल्यूएस व एससी-एसटी सभी। वाणिज्य में ओबीसी 94 (सीमित सीट), ईडब्ल्यूएस 100 (सीमित सीट), एससी 30 और एसटी व खेल, दिव्यांग, शिक्षक-कर्मचारी कोटा के सभी। रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन में 40 सामान्य वर्ग, 30 ओबीसी एवं एससी-एसटी सभी। राजनीति विज्ञान में 128 सामान्य, एससी 83 एवं एसटी सभी। संस्कृत में सभी वर्ग के सभी अभ्यर्थी। मनोविज्ञान में 50 सामान्य एवं ओबीसी तथा एएसी-एसटी व ईडब्ल्यूएस के सभी। मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास में 80 सामान्य, 70 ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस तथा एससी-एसटी के सभी। दर्शनशास्त्र में सभी वर्ग के सभी अभ्यर्थी। समाजशास्त्र में 40 ओबीसी, 25 ईडब्ल्यूएस तथा एससी-एसटी सभी। अंग्रेजी में 55 सभी वर्ग तथा एससी-एसटी के सभी। ङ्क्षहदी में 85 सामान्य वर्ग, 75 ओबीसी, 60 एससी तथा एसटी के सभी।

सीएमपी डिग्री कॉलेज

प्राचार्य डॉ. बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 19 दिसंबर को रसायन शास्त्र में अनारक्षित वर्ग में 157, वनस्पति शास्त्र में 150, जंतु विज्ञान में 180, दर्शनशास्त्र में 70 और एसटी के सभी। एमकॉम प्रथम वर्ष में अनारक्षित वर्ग में 142 व एलएलएम में 164.90 अंक। भौतिक शास्त्र में अनारक्षित वर्ग में 170, गणित में 148.20, अंग्रेजी में 120, शिक्षाशास्त्र में 104, मनोविज्ञान में 90, राजनीति शास्त्र में 160 अथवा अधिक और एसटी के सभी। संस्कृत में प्रवेश परीक्षा में शामिल सभी। भूगोल में अनारक्षित वर्ग में 176, मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास में 135, समाजशास्त्र में 140 और प्राचीन इतिहास में 150, उर्दू में 50 और एसटी वर्ग के सभी। इसके अलावा बीएससी बॉयो और बीकॉम में एसटी की सभी सीटों को एससी में परिवर्तित कर दिया गया।

एसएस खन्ना डिग्री कॉलेज

प्राचार्या प्रो. लालिमा सिंह ने बताया कि बीएएललएबी ऑनर्स में केवल एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 22 दिसंबर तक प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा बीएड विभाग में नोटिस बोर्ड पर कला वर्ग प्रबंधकीय कोटा के अंतर्गत प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट चस्पा कर दी गई है। प्रवेश की अंतिम तिथि 21 दिसंबर निर्धारित की गई है।

इग्नू में प्रवेश की तिथि बढ़ी

एडीसी के इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. एसपी सिंह के अनुसार ऑनलाइन नवीन प्रवेश नामांकन की अन्तिम तिथि 15 से बढ़ाकर 31 दिसम्बर कर दिया गया है। अध्ययन केन्द्र में एमकाम, एमए,  बीए, बीकॉम, आदि में ऑनलाइन प्रवेश हो रहा है।

बीएड प्रवेश में प्रवेश 21 को

केपी ट्रेनिंग कॉलेज में बीएड में शुक्रवार को तृतीय चरण एवं दिव्यांगों की काउंंसिलिंग शुक्रवार को हुई। प्राचार्या डॉ. अंजना श्रीवास्तव ने बताया कि कटऑफ में शामिल होने वाले छात्रों का प्रवेश 21 दिसंबर को होगा।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें