Move to Jagran APP

Allahabad University: पीएचडी के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी, अब एडमिशन की हो रही तैयारी

विश्वविद्यालय के ज्यादातर विभागों ने पीएचडी में प्रवेश के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी कर परिणाम जारी कर दिया। चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभाग अब शोध गाइड आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं। चयनित छात्रों ने इवि और कालेजों में अपनी प्राथमिकता तय कर दी है

By mritunjay mishraEdited By: Ankur TripathiUpdated: Mon, 10 Oct 2022 07:29 PM (IST)
Hero Image
विश्वविद्यालय के ज्यादातर विभागों ने पीएचडी में प्रवेश के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी कर परिणाम जारी कर दिया
प्रयागराज, जागरण संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के ज्यादातर विभागों ने पीएचडी में प्रवेश के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी करते हुए परिणाम भी जारी कर दिया है। अब चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभाग अब शोध गाइड आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं। चयनित छात्रों ने इवि और कालेजों में अपनी प्राथमिकता तय कर दी है और अब शोध का टापिक और सुपरवाइजर का नाम तय कर विभाग को अवगत कराएंगे। इसके बाद संकायवार पीएचडी कोर्स वर्क की पढ़ाई शुरू होगी। हालांकि इस पूरी प्रक्रिया में एक महीने का समय अभी और लगना तय है।

ज्यादातर विभागों ने जारी कर दिया है इंटरव्यू

इवि में 40 विभागों की 614 सीटों पर प्रवेश के लिए संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट) का आयोजन किया था। प्रवेश परीक्षा में सफल घोषित छात्रों का सितंबर और अक्टूबर में द्वितीय चरण की प्रक्रिया में साक्षात्कार लिया गया था। ज्यादातर विभागों ने एक से 10 अक्टूबर के बीच साक्षात्कार का परिणाम जारी कर दिया है। अब शोध गाइड आवंटन की प्रक्रिया होगी। इसको लेकर विभागों ने अलग-अलग प्रक्रियाएं तय की है।

इवि के 40 विभागों की 614 सीटों पर प्रवेश के लिए हुआ था क्रेट

कई विभागों ने छात्रों ने इवि और कालेज में प्राथमिकता मांगने के बाद गाइड के आवंटन की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहे हैं तो कुछ विभागों ने कालेजों के साथ बैठकर केंद्रीयकृत आवंटन प्रक्रिया पर विचार कर रहे हैं। राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. पंकज कुमार ने बताया कि जल्द ही कालेजों के साथ बैठक कर आवंटन की प्रक्रिया तय की जाएगी।क्रेट के निदेशक प्रो. पीके घोष ने बताया कि साक्षात्कार की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। ज्यादातर विभागों के परिणाम जारी किए जा चुके हैं। अब अन्य औपचारिकताएं पूरी करते हुए कोर्स वर्क जल्द शुरू कराने को लेकर कार्य चल रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।